*एनटीपीसी सीपत में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी सीपत में दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य अतिथि श्री स्वपन कुमार मंडल द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। ध्वज फहराने के पश्चात् बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सीआईएसएफ एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल की परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री स्वपन कुमार मंडल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं विद्यार्थियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का प्रमुख उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करते हुए राष्ट्र एवं समाज के विकास में योगदान देना है।
उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एनटीपीसी सीपत के विद्युत उत्पादन एवं कार्य निष्पादन पर विशेष बल दिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन 800 मेगावाट की परियोजना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।
मुख्य अतिथि ने सीएसआर अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन, इंडियन कॉफी हाउस, बाल भारती पब्लिक स्कूल, स्टेट बैंक सीपत, उज्ज्वल डाकघर तथा सभी सहयोगी एजेंसियों के रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, महाप्रबंधकगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा, समिति की पदाधिकारीगण एवं यूनियन-एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारों का विमोचन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत टाइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन, दिशा केंद्र, बाल भारती पब्लिक स्कूल, माध्यमिक विद्यालय रलिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी, माध्यमिक विद्यालय देवरी तथा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीपत के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए।
इसके पश्चात् प्रचालन, परियोजनाएं, बीएमडी, ऐश यूटिलाइजेशन, टरबाइन मेंटेनेंस, बॉयलर मेंटेनेंस, सीएचपी, एमजीआर, एमएम ऑफसाइट एवं ओएंडएम (सिविल) विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान परियोजना में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को “मेरिटोरियस अवार्ड” स्पेशल अचीवर्स अवार्ड, एवं झांकी के लिए पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती शिखा मंडल, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति, श्री कपिल सुधाकर कामडी, डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ, श्री शलभ निगम, प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण, सीआईएसएफ के जवान, उज्ज्वल नगरवासी एवं आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व स्टेज-1 सर्विस बिल्डिंग परिसर में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री सुरोजीत सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। जिसके पश्चात् उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके संविधान के प्रति योगदान को याद किया।
इसी प्रकार बाल भवन परिसर में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शिखा मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा समिति की सदस्यों एवं टाइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल, बाल भवन एवं दिशा केंद्र के बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.296 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय स्वर्ण कप आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 30 जनवरी को, मुख्य अतिथि होंगे तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह 18 जिलों के 550 खिलाडी एवं अधिकारीगण जुटेंगे
Uncategorized2026.01.28केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पार्टी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, कोकराझार (असम) लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी नियुक्त*
Uncategorized2026.01.28छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सीएसपीडीसीएल बिलासपुर द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय2026.01.28महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक*


