● *रैली के माध्यम से मास्क की अनिवार्यत:, सोशल डिस्टेंसिग का पालन के साथ अधिक से अधिक वैक्सीनेशन का संदेश*……
रायगढ़.l कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पिछले कुछ दिनों में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । दूसरी लहर से बचाव के लिये एहतियातन राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है, स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस विभाग जिलेवासियों को पूर्व की तरह कोरोना के प्रति विशेष सावधानी बरतने तथा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये जाने पर जोर दिया जा रहा है । इसी क्रम में लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिग व वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिये कलेक्टर श्री भीम सिंह, एसपी श्री संतोष सिंह की अगुवाई में जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा पैदल शहर भ्रमण कर शहरवासियों को अपने प्रतिष्ठान, आफिस, घरों में विशेष सावधानी बरतने की अपील किया गया ।
शाम करीब 06.00 बजे एसपी आफिस से निकलकर रैली सुभाष चौक -कोतवाली रोड -हंडी चौक सतीगुड़ी चौक-कोतरारोड थाना चौक से होते हुए सतीगुड़ी चौंक-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक के बाद पुनः एसपी कार्यालय पहुंची । रैली के शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों से गुजरने के दौरान कलेक्टर व एसपी रायगढ़ द्वारा व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान में मास्क अनिवार्य करने को कहा गया । जवानों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने व आवश्यक न हो तो भीड़ वाले स्थान पर न जाने का आह्वान किया गया । रैली में नगर निगम आयुक्त,एडिशनल एसपी , सीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, एसडीएम रायगढ़, रिजर्व इंस्पेक्टर, शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी, नगर सैनिक, सशस्त्र बल के जवानों के साथ थाना चौकी व रिजर्व बल शामिल थे ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ