संवाददाता – बाबा पाठक वायरलेस न्यूज़ उमरिया
विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र मानपुर अन्तर्गत बीट दमना में गस्ती टीम द्वारा बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अबैध रूप से प्रवेश कर वन्य प्राणी भाषा का शिकार कर खाने के उद्देश से पकड़े गए तीन आरोपी क्रमश: (1)मोटू पिता बुद्धा बैगा(2)रवि पिता रूरू बैगा (3)अकाली पिता भदंइया बैगा द्वारा ग्राम दमना में बांधवगढ पार्क बाउंड्री के किनारे बोरी मे भाषा का मांस साइकिल के ऊपर रखे हुए तीनो शिकारियो को वन विभाग ने गिरफ्तार कर परिक्षेत्र मानपुर लाया गया, वहीं कडा़ई से पूंछ ताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। और उसी सबूत एवं बयान के आधार पर प्रकरण क्रमांक 7485/25 दिनांक 24/09/2020को पंजीबद्ध किया गया है एवं वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम, उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, के निर्देशन में, उप वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी मानपुर (बफर ) पवन ताम्रकार , परिक्षेत्र सहायक, विक्रम सिकरवार ,वनरक्षक सूर्यभान सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी
छत्तीसगढ़2025.07.21उड़न-छू नकल के लिए भी अकल केशव शुक्ला●