जगदलपुर 25 सितंबर 2020
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/
वर्तमान कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सादे किंतु गरिमापूर्ण समारोह में शहर के बहुप्रतीक्षित धरमपुरा मार्ग में 1300 मीटर रोड़ डिवाइडर का भूमिपूजन किया तीन चरणों में बनने वाले इस रोड़ डिवाइडर के प्रथम चरण का भूमिपूजन आज विशाल मेगामार्ट के सामने किया गया
94.23 लाख की लागत से बनने वाले रोड डिवाइडर एवं 44.84 लाख की लागत से बनने वाले डिवाइडर सेंट्रल लाइट इस के प्रथम चरण में बिनाका माल से विशाल मेगामार्ट तक 1300 मीटर तक रोड डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइट का निर्माण किया जाएगा जिसमें रोड़ के मध्य से 7-7 मीटर दोनों ओर रोड तथा मध्य में डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा
भूमिपूजन के अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके अलावा चित्रकोट मार्ग का यह डिवाइडर शहर की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किया है इस कार्य में फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी
विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर श्रीमती सफीरा साहू शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव पार्षद श्रीमती सुषमा कश्यप, बलराम यादव,नरसिंग राव, दयाराम कश्यप संभू नाग के अलावा विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सहित नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता उप अभियंता मुगल साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief