संवाददाता -बाबा पाठक वायरलेस न्यूज़ उमरिया

विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क के परिक्षेत्र पतौर अन्तर्गत वन गश्ती के दौरान कक्ष क्रमांक 412 के मसूरिहा हार में ऐलो मोनीटर लिजार्ड (गोह) का शिकार करते हुए दो अपराधियों को (1) बच्चू पिता ददूआई बैगा उम्र 45 वर्ष (2) किसन पिता सोभे बैगा उम्र 16 वर्ष निवासी पतौर को गिरफ्तार कर जप्ती की कार्यवाही करते प्रकरण क्रमांक 448/01 दिनांक 23/09/2020 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09,27,31,51,के तहत पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।उक्त प्रकरण विवेचना प्रारंभ है। उक्त कार्यवाही परिक्षेत्राधिकारी पतौर, अमरीश पांडेय के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक मझौली, परिक्षेत्र सहायक पतौर, वनरक्षक पतौर नारेंद्र सिहं द्वारा कार्यवाही की गई है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries