रायगढ़ :- शहरी क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की प्रशासनिक अनुमति को सराहनीय बताते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि आज जिला प्रशासन ने इस संबंध के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए जिसके तहत ठेले खोमचे वाले फुटपाथ में कारोबार करने वाले ठेले गुमटी वालो पर आज से कार्यवाही शुरू कर दी गई l नेता प्रतिपक्ष पूनम ने कहा कि चूँकि ठेले गुमटी वालो के पास कच्चा माल होता है जो देर रात तक विक्रय हो पाता है अचानक आज से ही यह आदेश लागू करने से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई है l रोज मेहनत मजदूरी कर कमाने वालो के पास सूचना पहुंचने का कोई साधन नही होता l रायपुरके भी लॉक डाउन के पहले समय अवधि निर्धारित की गई थी l लॉक डाउन से गरीब वर्ग प्रभावित होता है इसलिए ऐसे निर्णय मानवीय आधार पर लिए जाने की आवश्यकता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष में मांग की है कि भविष्य में ऐसे निर्णयों को लागू करने हेतु एक दिन का समय अवश्य दिया जाए ताकि आम जनमानस समय रहते अपनी समुचित व्यवस्था कर सके l नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को मिलजुलकर कार्य करना है l मास्क की अनिवार्यता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ हैंड सेनेटाइजेशन पर ध्यान देना है l साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर वैक्सीन लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए जानलेवा साबित हो रहा है l देश मे इसकी आबादी 20 प्रतिशत है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु की आबादी 80 प्रतिशत है l कोरोना से जान बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l चूँकि 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो की इम्युनिटी सिस्टम बुजुर्गों से अधिक होता है l बुजुर्गों की जान बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये l 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने की अपील भी नेता प्रतिपक्ष ने की है l
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर