अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़) पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में रविवार , 27 सितंबर को मेडियारास, चिल्हारी में सम्पर्क अभियान में कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । इससे उत्साहित प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालक रामलाल रौतेल ने कहा कि म प्र में झूठ और फरेब के बूते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी । उनके छल कपट से उनके ही विधायक नाराज हो गये, जिसके कारण सरकार गिर गयी। उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं , गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पं दीनदयाल जी की जयंती अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित है। समाज के सबसे गरीब, पीड़ित अन्तिम पंक्ति के उत्थान के लिये उन्होंने जो सिद्धांत दिया था ,उस पर चलते हुए आज बहुत से प्रदेशों तथा केन्द्र में भाजपा सरकार कार्य कर रही है। रोटी ,कपड़ा, मकान, घर, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा देने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। मप्र में झूठ बोल कर कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बनी। उन्होंने तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया। आपने दस वर्ष तक मुझे विधायक बनाया। आपके मार्गदर्शन में मैने काम किया। अनूपपुर के तब के कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता लेकर विधायक पद से स्तीफा दिया। हमारी पार्टी ने उन्हे फिर प्रत्याशी बनाने का वायदा किया है। हम आपके स्नेह ,आशीर्वाद के आभारी हैं । भारतीय जनता पार्टी गरीब, किसान, मजदूर ,सर्वसमाज की पार्टी है। 2003 से आज तक लगातार विकास हमारी पार्टी ने किया। हम आपके साथी हैं। आप सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ रहें , अपना आशीर्वाद प्रदान करें। गाँव के लोगों ने करतल ध्वनि से समर्थन व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा
सेक्टर मेडियारास के बूथ क्रमांक 43,44,45,46 एवं चिल्हारी के बूथ क्रमांक 35 एवं 39 में सेवा सप्ताह के तहत संपर्क अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उप चुनाव संचालक रामलाल रौतेल,नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी, सेक्टर प्रभारी चन्द्रिका द्विवेदी, श्रीमती राधा रौतेल ,राजकुमार पटेल, गजाधर पटेल, शिवकुमार पटेल, अरविन्द मिश्रा ,राजेश पटेल, कमल विश्वकर्मा ,वनवासी विकास परिषद के खेल प्रमुख रमेश प्रताप सिंह,नर्मदा प्रसाद पटेल,सियालाल रौतेल के साथ सैकडों लोगों को इससे पूर्व अनूपपुर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे भाजपा की जन हितैषी सरकार बनी रहे इसके लिये भाजपा को वोट देने की अपील की। मंच को सेक्टर प्रभारी चन्द्रिका द्विवेदी, अरविन्द मिश्रा, रमेश प्रताप सिंह ने संबोधित किया। मंच का कुशल संचालन अरविन्द मिश्रा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सियालाल रौतेल ने किया । इससे पूर्व सैकडों युवा खिलाडियों ने अतिथियों का स्वागत करतल ध्वनि से किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.22न्यायपालिका में भी ‘पॉवर पॉलिटिक्स’ की दस्तक!* *वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम का असर, अधिवक्ताओं में रोष* *बाईपास कर दी गई प्रक्रिया, संघ के पैनल को नजरअंदाज कर दी गई नियुक्ति*
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी