● *दोनों जिलों की पुलिस को बेहतर तालमेल के साथ कार्य के निर्देश, उड़ीसा बॉर्डर के बैरियर की किये जांच*….

● *सरिया, बरमकेला, डोंगरीपाली क्षेत्र का निरीक्षण, स्टॉफ को संक्रमण से बचाव के उपाय कर डटे रहने का निर्देश*…..

रायगढ़(वायरलेस न्यूज़ ) पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह आज दिनांक 18.04.2021 को सुबह पुसौर थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना सरिया पहुंचे, जहां डीएसपी गरिमा द्विवेदी, थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डी.के. मार्कण्डे के साथ सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर बेरियर, ओडिया सीमा पर बने रूचिदा बेरियर, बोरिदा पुल पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किये।

ओडिशा पुलिस से बेहतर तालमेल के लिए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा एसपी बरगढ़ से चर्चा किए जिनके द्वारा संभवत आज से बरगढ़ सहित ओडिशा के अन्य जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन लगना बताया गया । वर्तमान में ओडिसा में नाईट कर्फ्यू लगाई जा रही है । कंप्लीट लॉक डाउन होने से ओडिसा से आवाजाही बॉर्डर पर कम हो जायेगी । रुचिदा बॉर्डर पर जिला बरगढ़, थाना अम्बाभौना का स्टाफ तैनात था । एसपी रायगढ़ द्वारा अम्बाभौना स्टॉफ को सरिया, बरमकेला, डोंगरीपाली थाना प्रभारियों से निरंतर संपर्क में रहने तथा दोनों जिलों की पुलिस आपस में बेहतर तालमेल कर अनावश्यक आवाजाही कर रहे वाहनों को निषेधित करने का कार्य करना बताए । कंचनपुर बैरियर में आबकारी, राजस्व तथा सरिया पुलिस के स्टाफ को आवश्यक सेवाओं में लगी ट्रांसपोर्ट की वाहनों में तथा निजी वाहनों में चालकों के पास e-Pass देखने के बाद ही प्रवेश देने के निर्देश दिए। कंचनपुर बैरियर चेक के बाद पुलिस अधीक्षक बोरिदा पुल पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए थाना बरमकेला अंतर्गत बड़े नवापारा बेरियर का निरीक्षण किये । उसके बाद थाना डोंगरीपाली अंतर्गत छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर बने महत्वपूर्ण बिरनीपाली बेरियर जाकर व्यवस्था देखें, जहां ड्यूटी में तैनात स्टाफ को किसी भी समय बैरियर को नहीं छोड़ने का निर्देश दिए । डोंगरीपाली बैरियर चेक करने के बाद थाना डोंगरीपाली में स्टाफ को लॉकडाउन ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशित कर थाना बरमकेला पहुंचे । थाना बरमकेला में स्टाफ को लॉकडाउन ड्यूटी दौरान स्वयं की सावधानी को विशेष ध्यान देना बताएं । वे बताये कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवारजनों के लिए “कोविड रक्षा सेल” बनाया गया है । ड्यूटी दौरान पुलिसकर्मी के संक्रमित होने पर अथवा उनके परिजनों के कोविड-19 लक्षण देखे जाने पर जिला पुलिस टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, ईलाज की व्यवस्था करेगी, किंतु ड्यूटी पर विशेष सावधानी बरतनी है जैसा कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है, पुलिसकर्मी भी इन नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें । पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण दौरान प्रभारियों को उनके क्षेत्र में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व संस्थानों के लॉकडाउन के उल्लंघन पर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।