=प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हुई भाजपा
जगदलपुर(अरुण पाढ़ी वायरलेस न्यूज़)
टूल किट मामले में कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के रवैये के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रणनीति बनाकर हल्लाबोल दिया है। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज भाजपा के पांच वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर सिटी कोतवाली के समक्ष पहुंच कर धरना दिया व अपनी गिरफ्तारियां दी। गिरफ्तारी देने वाले भाजपा नेताओं में प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी एवं कमलचंद्र भंजदेव शामिल थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के आधे घण्टे बाद वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। भाजपा जिला कार्यालय से आज अपरान्ह 03.00 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए पैदल मार्च निकाला। बैनर पोस्टर व झण्डे के साथ नारे बाजी करते हुए भाजपा नेता कलेक्ट्रेट रोड, चांदनी चौक, स्टेट बैंक रोड से होकर सीधे सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाली के सामने ही भाजपा नेताओं ने धरना दिया व अपनी गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की।
भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव ने कहा कि टूल किट मामले में भारत को बदनाम करने की कांग्रेसी साजिश कर खुलासा हो गया है। जिसका विरोध करने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार भाजपा के नेताओं पर कानूनी कार्यवाही कर दमनचक्र चलाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के ऐसे कृत्यों का विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है, जो सतत् जारी रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस का देशविरोधी चाल चरित्र चेहरा सबके सामने आ गया है। प्रदेश इकाई के निर्देश पर आज कांग्रेस की दूषित नीतियों का विरोध करते हुए गिरफ्तारियां दी गई है। इसी तारतम्य में कल 23 मई को अपरान्ह 03.00 बजे भी जिले के सभी 11 मण्डलों के कार्यकर्ता 12 पुलिस थानों में गिरफ्तारियां देंगे। जिसमें शहर के परपा थाने में भाजपा महामंत्री रामाश्रय सिंह, आलोक अवस्थी, अविनाश श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, अमर झा और बोधघाट थाने में नेताप्रतिपक्ष संजय पाण्डे, श्रीमती दीप्ति पाण्डे, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव व भुनेश धु्रव अपनी गिरफ्तारी देंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप