जगदलपुर 27 मई 2021वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी / बस्तर के युवा नेता छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेश के शहर अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत कश्यप पर एफआईआर होने के बाद राजनीतिक गलियारे में खदबदाहट दिखने लगी है वहीँ लगातार मुक्ति मोर्चा सहित उक्त मामले को लेकर अन्य लोगों के बयान भी सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने अपने ट्विटर पर कहा है उक्त विषय को लेकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने धरना प्रदर्शन नहीं किया लोगों के घर पहुंच कर राशन पहुंचा कर उनकी मदद की है इसलिए नहीं कि वाहा वाही हो बल्कि इसलिए कि हम अपने लोगों का बोझ बांट सकें उन्होंने आगे लिखा है कि हमको नहीं मालूम कि माननीय श्री भूपेश बघेल जी के राज में छत्तीसगढ़ में दारू बांटना जुर्म नहीं है लेकिन दाल और डालना बाँटना ना धारा 188 ,269, 270 आईपीसी और एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत अपराध बन चुके हैं मैं उनकी सरकार का आभारी हूं इन्होंने इन धाराओं के अंतर्गत नवनीत चांद एवं पार्टी के आदिवासी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत कश्यप के विरुद्ध एफ आई आर की है दोनों ने खुद की जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जनसेवा की है इससे बड़ा कोई दूसरा प्रमाण नहीं हो सकता। उन्होंने नेता दय को लेकर लिखा है कि मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी को निश्चित रूप से आप दोनों पर गर्व होता।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief