(अनिल मेसर्स की रिपोर्ट वायरलेस न्यूज़)
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक के वर्चुअल मीटिंग में आदेशित किया कि कोरोना संक्रमण के द्वितीय लहर के दौरान बलरामपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करें जिन के निर्देशों का परिपालन में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी आरक्षको का कार्य के रैंकिंग के आधार पर चयनित पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो को भी सम्मान किया बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने एवं आरोपियों के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे हजारों लोगों की जिंदगीयों सुरक्षित हो सकी ऐसे कोरोना वारियर्स जिनका सम्मान पुलिस अधीक्षक के हाथों हुआ जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर प्रशांत कतलम डीके सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन ,राजकुमार लहरे निरीक्षक थाना बसंतपुर उप निरीक्षक धीरेंद्र बंजारे रक्षित केंद्र बलरामपुर राम मिलन मिश्रा , कैलाश सिंह सहायक उपनिरीक्षक , जयपाल केरकेट्टा , जोहन राम, समुदान टोप्पो प्रधान आरक्षक, के साथ-साथ आरक्षक आनंद बखला, कुलदीप केरकेट्टा, श्रवण मरावी ,संदीप तिर्की एवं श्यामसुंदर आयाम को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ ईनाम की नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही सम्मानित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*