बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 13,10,20 ) आज शाम 16:00 से 16:45 बजे तक राजभाषा विभाग वर्चुएल मीटिंग बिलासपुर स्टेशन में सम्पन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल वाणिज्य प्रबंधक-1,स्टेशन निदेशक,राजभाषा कार्यान्वन समिति अध्यक्ष श्री किशोर निखारे बिलासपुर के मार्गदर्शन में हुई जिसमें त्रैमासिक संगोष्ठी जनवरी 2020 से मार्च 2020 एवम अप्रैल 2020 से जून 2020 हिंदी में किये गए कार्यो की राजभाषा के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों द्वारा हिंदी में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई । जिसमे लगभग सभी कर्मचारियों द्वारा हिंदी में कार्य किया जा रहा है, जिससे श्री किशोर निखारे जी द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं आगे भी इसी प्रकार हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा श्री निखारे जी द्वारा दी गई। बिलासपुर स्टेशन के सभी शाखा प्रभारी,उपस्थित रहे।
जिसमे मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री टी नित्त्यानंद, मुख्य यार्ड मास्टर एस के मोइत्रा,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक धनंजय सिंह,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र कुमार गुप्ता,सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरिज & वॉगन आशुतोष स्वर्णकार,सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्दयुत श्याम कुर्रे, सीसीसी विद्दयुत चालक राऊत रॉय,राजभाषा विभाग एस उरांव , मुख्य लिपिक राजभाषा,वीके देवांगन लिपिक, डी चौबे कार्यालय अधीक्षक स्टेशन निदेशक, हेमंत साहू लिपिक स्टेशन निदेशक उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


