जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने लगा
जशपुरनगर (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) दिनांक 8/06/2021 को पीड़िता थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम निवासी घटमूंडा थाना कुनकुरी के द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था एवम दिनांक 7/6/21 को तौसीफ आलम के द्वारा पीड़िता के भाई को अश्लील फोटो
दिनांक 8/06/2021 को पीड़िता थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम निवासी घटमूंडा थाना कुनकुरी के द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था एवम दिनांक 7/6/21 को तौसीफ आलम के द्वारा पीड़िता के भाई को अश्लील फोटो एवं वीडियो फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेजा व जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने लगा जिस पर से कुनकुरी में अपराध क्रमांक 65/ 21 धारा 294,384,506,509, भादवि, 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी तौसीफ आलम निवासी घट मुंडा उम्र 22 वर्ष थाना कुनकुरी को आज दिनांक 9/6/21 को गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव ( भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर सुश्री उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में निरीक्षक ओ पी ध्रुव, थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, ए एस आई मानेश्वर साहनी , आरक्षक प्रमोद कि आरोपी के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief