जननेता स्व. रोशनलाल की जयंती पर आयोजित महा रक्तदान शिविर में शामिल होकर मानव-सेवा के भागीदार बनें – विकास केड़िया
रायगढ़ -(वायरलेस न्यूज़ अनिल आहूजा) रायगढ़ शहर के पूर्व लोकप्रिय विधायक और रायगढ़ भाजपा के पितामह स्व.रोशन लाल अग्रवाल जी के जयंती के अवसर पर कल तारीख 20 जून को जनकर्म एवं रक्तवीर परिवार के सामूहिक तत्वाधान में शहर के रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमे हर वर्ग,समाज के युवाओं से इस नेक कार्य में सहयोग कर रक्तदान करने की अपील की गयी है।
इस कड़ी में प्रदेश भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केड़िया ने रायगढ़ अंचल के सभी युवाओं सहित रक्तदाताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि इस महा रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें।
आगे युवा नेता ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नवजीवन प्रदान कर उनके परिवार को खुशियों से भर सकने में सक्षम होता हैं ।
इस महा रक्तदान शिविर में 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति भाग ले सकते हैं एवं जो भी युवा या वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन लगवाए हैं वे 15 दिनों के पश्चात ही रक्तदान करने इस शिविर में आकर अपना कीमती रक्त देकर अपने जनहितैषी होने का परिचय दे सकते हैं।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस महा रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रकाश मिश्रा जी, डॉ अजय गुप्ता जी एवं डॉ शलभ अग्रवाल सहित अन्य डॉक्टरों ने भी कार्यक्रम के प्रथम में रक्तदान करने हेतु अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।
रायगढ़ शहर के सभी रक्तदानवीर दाताओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कोविड नियमों का पालनकरते हुए एवं मास्क लगा कर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करे..!
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप