जगदलपुर 24 जून 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
बस्तर गोंचा महापर्व 2021 देवस्नान चंदन जात्रा पूजा विधान 24 जून दिन 12-30 बजे शुरू हुई । आरण्यक ब्राम्हण समाज के सदस्यों के द्वारा इंद्रावती नदी के पवित्र जल से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा एवं बलभद्र के विग्रहों को चंदन एवं पवित्र जल से स्नान कराया गया। वहीं भगवान शालीग्राम का विधि विधान के साथ पूजा संपन्न हुई। इसके बाद भगवान के विग्रहों को मुक्ति मंडप में स्थापित किया गया। 25 जून से 10 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा अनसर काल में रहेंगे। इस दौरान भगवान का दर्शन वर्जित रहेगा ।
360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष हेमंत पांडेय ने बताया कि 24 जून को भगवान शालीग्राम को पूजा विधान के साथ ग्राम आसना से तथा इंद्रावती नदी के पवित्र जल की पूजा विधान के साथ जगन्नाथ मंदिर लाया गया उक्त जल के साथ देवस्नान-चंदन जात्रा पूजा 611 साल का गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा संपन्न हुआ। इसके बाद 11 जुलाई को नेत्रोत्सव पूजा विधान के साथ प्रभु जगन्नाथ के दर्शन होंगे। 12 जुलाई को श्रीगोंचा रथ यात्रा पूजा विधान के साथ ही प्रभु जगन्नाथ स्वामी जनकपुरी सिरहासार भवन में नौ दिनो तक रहेंगे। 16 जुलाई हेरापंचमी में माता लक्ष्मी की डोली निकाली जायेगा 20 जुलाई को बाहुड़ा गोंचा रथयात्रा पूजा विधान के साथ प्रभु जगन्नाथ स्वामी वापस श्रीमंदिर पहुंचेंगे। 20 जुलाई देवशयनी एकादशी के साथ ही बस्तर गोंचा महापर्व संपन्न होगा। समाज सदस्य के अनुसार बस्तर गोंचा महापर्व की अन्य पूजा विधान में 25 जून से 10 जुलाई तक भगवान का अनसर काल होगा। इस दौरान भगवान का दर्शन वर्जित रहेगा, मान्यता के अनुसार देवस्नान के बाद अस्वस्थता के कारण स्वास्थ्य लाभ तक प्रभु दर्शन वर्जित होता है। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित ईश्वर नाथ खंबारी, हेमंत पांडे, रविंद्रपांडे, उमाशंकर पाढ़ी,आत्माराम जोशी,नरेंद्र पाणीग्राही, विवेक पांडेय, मिन केतन पाणीग्राही,राधाकांत पाणीग्राही,दीप्ति पांडेय, आशा आचार्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।
भगवान जगन्नाथ बीमार क्यों पड़े? जगन्नाथ धाम के विचित्र पौराणिक रहस्य
जिनके दर्शन से असाध्य रोग ठीक होते हैं, वे भगवान जगन्नाथ बीमार हुए हैं. भगवान यदि मानवस्वरूप धर रहे हैं, तो अल्पबुद्धि मानव भी उन्हें अपने जैसा मान रहा है. सोचें कितनी अनुपम भक्ति है. भक्त भगवान एक भाव में.
भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए हैं. यह सुनकर किसी को हंसी आ सकती है. भगवान क्यों बीमार होंगे. वह तो बीमारियां दूर करते हैं. यह भक्तों का भगवान के प्रति भाव है. भगवान जगन्नाथ शिशुरूप में हैं तो भक्त उनकी सेवा वैसे ही करते हैं. इस परंपरा की पृष्ठभूमि राजा इंद्रद्युम्न द्वारा भगवान के अभिषेक में मिलती है.
राजा इंद्रद्युम्न ने जब देखा कि भगवान की प्रतिमा तो अधूरी ही रह गई और शिल्पकार लुप्त हो गए हैं. वह विलाप करने लगे. भगवान ने उन्हें प्रेरणा दी कि विलाप न करो. यही होनी की ओर से तय था. मैंने नारद को वचन दिया था कि बालरूप में इसी आकार में पृथ्वीलोक पर विराजूंगा. फिर भगवान ने इंद्रद्युम्न को आदेश दिया- 108 घड़े के जल से मेरा अभिषेक करो. वह ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि थी.
ज्येष्ठ में गर्मी बहुत होती है. यदि कोई गहरे कुंए के ठंढे जल से स्नान कर ले तो उसे लू लगेगी ही. सर्दी-जुकाम भी होगा. भगवान जगन्नाथ ने जब भक्तों को कहा कि अब मैं बालरूप में तुम्हारे समक्ष प्रकट हो चुका हूं. तो भक्तों ने फिर बाल भगवान की सेवा शुरू की, बिलकुल बालक की तरह. भगवान जगन्नाथजी की कथा जब तक पूरी नहीं पढ़ेंगे वह रस नहीं आएगा. अगर पूरा रस लेना है, तो स्कंध पुराण पढें ।
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा से अमावस्या यानी पंद्रह दिनों के लिए भगवान की सेवा की जाती है. मंदिर के पट बंद रहते हैं. भगवान को काढ़े का भोग लगाया जाता है. मौसमी फल, का जूस और काढ़ा भगवान को बस यही मिलता है. भक्तों को दर्शन नहीं होते. काढ़ा और जूस भगवान को अर्पित करने के बाद प्रसाद रूप में बांटाजाता है. काली मिर्च, जायफल, इलायची, लौंग, चंदन और तुलसी से बनता है यह काढ़ा.
15 दिन के उपचार के बाद भगवान स्वस्थ होंगे. उनकी रथयात्रा निकाली जाएगी. भाई बलभद्रजी और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी रोहिणीजी के यहां भेंट करने जातें हैं. वहां सात दिन तक खूब आनंद करते हैं. वहां फिर उन्हें मालपुआ आदि विविध पकवान खिलाएं जाएंगे. भगवान की तबीयत फिर बिगड़ने लगेगी तो पथ्य दिया जाएगा. वे तुरंत स्वस्थ हो जाएंगे.
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्यता के लिए जगतप्रसिद्ध तो है ही, शास्त्रों में इसके माहात्म्य का बखान है. स्कन्द पुराण में आता है कि रथयात्रा में जो व्यक्ति जगन्नाथजी का नाम संकीर्तन करता गुंडीचा नगर तक जाता है वह जन्म-मरण से मुक्त हो जाता है. जो जगन्नाथजी का दर्शन प्रणाम करते लोट-लोट कर जाते हैं वे भगवान श्रीविष्णु के उत्तम धाम जाते हैं. गुंडिचा मंडप में रथ पर विराजमान श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्राजी के दक्षिण दिशा को आते हुए दर्शन से मोक्ष मिलता है.
कहते हैं, मौसी के घर जनकपुर में भगवान जगन्नाथ सभी दस अवतार धारण करते हैं. यही वह समय होगा जब भगवान अवतार रूप में भी सामान्य मनुष्य जैसा व्यवहार करेंगे. रथयात्रा के तीसरे दिन पंचमी को लक्ष्मीजी भगवान जगन्नाथ को ढूढ़ती यहां पहुंचती है. तब द्वैतापति या दैत्यपति दरवाज़ा बंद कर देते हैं.
भगवान से मिलने से लक्ष्मीजी को रोका जाएगा तो वह क्रोधित होंगी. गुस्से में लक्ष्मीजी भगवान के रथ का पहिया तोड़ देंगी. वहां से लक्ष्मीजी अपने घर को चली जाएंगी. लक्ष्मीजीका एक मंदिर है, वहीं चली जाती है.
भगवान जगन्नाथजी को पता चलेगा. तो वह लक्ष्मीजी को मनाने जाएंगे. जैसे कोई पति, पत्नी को मनुहार से मनाता है वैसे ही भगवान लक्ष्मीजी को मनाएंगे. उनसे क्षमा मागेंगे, अनेक उपहार देकर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.
ये लीलाएं रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ पुरी में आयोजित की जाती हैं. इस आयोजन में द्वैतापति जगन्नाथजी की भूमिका के संवाद बोलते हैं तो, देवदासी लक्ष्मीजी की भूमिका के संवाद. भूलोक पर अलौकिक दृश्य हो जाता है. ऐसा लगता है आकाश से देवतागण भी इसका रस ले रहे हैं.
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब