अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़ 24.06.20021) आज आरपीएफ अनुपपुर द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर चौधरी जिला चिकित्सालय अनुपपुर के सौजन्य से संपार फाटक के पास वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत के कार्यालय परिसर में समस्त स्टाफ का टीकाकरण आयोजित किया गया। उक्ताशय की जानकारी आर पी एफ निरीक्षक श्री एम एल यादव ने दी।
श्री यादव ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में आर पी एफ के सभी कर्मचारी अपने कर्तब्यों पर डटे रहे है ऐसे में उनके बचाव की जिम्मेदारी हमारी है उसी के तहत टीकाकरण का कार्यक्रम हमने आयोजित किया है और सभी ने उसका लाभ उठाया है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री विवेक शर्मा आर पी एफ बिलासपुर, प्रभारी निरीक्षक अनुपपुर एम एल यादव , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर चौधरी साहब , उप निरीक्षक सागर ठाकरे उप निरीक्षक बिसन सिंह तथा अन्य रेलवे के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार