● *आरोपी सेवा सहकारी समिति में भृत्य, पिछले दो साल से लगातार निकाल रहा था रकम
● पैरोल पर रिहा नकुल साहू से चोरी की 16 साइकिलें जब्त….
● शातिर चोर से पूर्व में क्राईम ब्रांच 125, सरिया 68 व चक्रधरनगर पुलिस 38 सायकलें की थी बरामद…..
● बैटरी, डीजल चोरी में संलिप्त 03 आरोपी व 02 खरीददार गिरफ्तार…..
● आरोपियों से 02 बैटरी, 60 लीटर डीजल व नकदी बरामद….
रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) अवैध रेत परिवहन/संग्रहण, कबाड़ी, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थ पर रिकार्ड कार्रवाई*.. गत दिनों पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत में ग्राम तरकेला निवासी हीरालाल चौधरी (उम्र 66 वर्ष) द्वारा ATM से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 5,45,510 रूपये निकाले जाने तथा ग्राम ननसिया, जूटमिल निवासी अश्वनी कुमार पटेल (उम्र 61 वर्ष) द्वारा ATM से अज्ञात 2,50,000 रूपये व्यक्ति द्वारा निकाल लिये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । दोनों ही प्रार्थी के छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) में खाता है । अपेक्स बैंक से जारी किया हुआ पास बुक मिला है । खाता में खरीफ फसल धान की विक्रय की राशि प्रत्येक वर्ष जमा होता है ।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रूपये आहरण का कोई भी मैसेज मोबाईल पर नहीं आया है और न ही किसी प्रकार का कोई ओटीपी आया था । शंका है कि छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रायगढ छ.ग. (अपेक्स बैंक) के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारी कर्मचारी एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं संबंधित कर्मचारी की मिलीभगत से किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा इनके नाम से जारी एटीएम कार्ड से *कुल 7,95,510 रूपये* का आहरण कर गबन किया गया है। आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 908/2021 एवं 937/2021 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।प्रभारी चौकी जूटमिल उपनिरीक्षक आरएस नेताम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को देते हुए उनके दिशा निर्देशन पर हमराह आरक्षक प्रकाश नारायण गिरी एवं ओशनिक विश्वाल के साथ अपेक्स बैंक एवं सेवा सहकारी तरकेला के प्रबंधक एवं कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ कर CCTV फुटेज प्राप्त कर जांच में जुटे प्रथम दृष्टिया सेवा सहकारी तरकेला के भृत्य धनीराम पटेल निवासी तरकेला की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे हिकम्मतअमली से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वर्ष 2009 से संविदा बतौर सेवा सहकारी तरकेला में भृत्य का काम कर रहा है । बैंक द्वारा खाताधारकों को ATM वितरण करने रजिस्टर में उनके नाम दर्ज कर ATM को एक्टिवेट कराने का काम करना जानता था । दोनों प्रार्थी के ATM को धनीराम अपने पास रखकर पैसा निकालना शुरू किया जब इसे आभास हुआ कि रूपये निकालने पर प्रार्थीगण के मोबाइल पर मैसेज नहीं जा रहा है तो पिछले दो साल से अलग-अलग ATM से कुल 7,95,510 रूपये निकालकर घर में छिपा रखा था । जूटमिल पुलिस आरोपी से नकदी 7,95,510 रूपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल CG 13 R-8451, एक गमछा (जिससे मुंह छिपाया करता था) को बरामद किया गया है । आरोपी धनीराम पटेल पिता हेमराम पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी तरकेला चौकी जूटमिल थाना कोतवाली द्वारा अकेले ही घटना को अंजाम देना तथा किसी और की अपराध में संलिप्तता से इंकार किया गया है, आरोपी को रिमांड पर भेजा जा रहा है ।थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह को थानाक्षेत्र अन्तर्गत कृष्ण वाटिका कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी में घर के बाहर व आंगन में खड़ी साइकलें चोरी की शिकायतें मिली थी थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ से घर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कराने पर पूर्व में साइकिल चोरी में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे गए आरोपी नकुल साहू से हुलिया का मिलान हो रहा था जिस पर स्टाफ उस पर नजर रखें हुई थी कि दिनांक 06/07/201 को मुखबीर द्वारा छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को एक लाल रंग की साइकिल लेकर ग्राहक तलाश करते खड़े होने की जानकारी दिया । सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर मौके पर पहुंची, संदिग्ध से नाम पता पूछने पर नकुल साहू बताया स्टाफ उसे लेकर थाने लाई तो नकुल साहू सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश करना बताया जो उसकी सायकल नहीं थी । आरोपी नकुल अभी पैरोल में होना बताया है । आरोपी से हिकम्तअमली कर पूछताछ करने पर आरोपी से चोरी की कुल 16 नग साइकिलें विभिन्न कंपनियों के जप्त किए गए हैं । आरोपी नकुल साहू पिता गोपीनाथ साहू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम औरदा थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाल मुकाम संत विनोबा नगर चौकी जूटमिल पर धारा 41(1-4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व पर हेड कांस्टेबल अरुणा चौरसिया, आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्र कुमार बंजारे एवं धीरेंद्र पांडे की आरोपी गिरफ्तारी एवं चोरी की साईकिलें बरामदगी में योगदान रहा है । ज्ञात हो कि आरोपी नकुल साहू से पूर्व में क्राईम ब्रांच द्वारा वर्ष 2017 में 125 नग सायकल, अगस्त 2019 में सरिया थाने द्वारा 68 सायकल तथा नवम्बर वर्ष 2020 में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 38 सायकलें जप्त कर कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था, जो पैरोल में बाहर था ।
चौकी खरसिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 07/07/2021 को क्षेत्र में डीजल, बैटरी की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों तथा चोरी सामान के दो खरीददार को गिरफ्तार कर उनसे पूरी मशरूका की बरामदगी की गई है ।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका खरसिया के फायरबिग्रेड वाहन से 60 लीटर डीजल चोरी मामले में खरसिया पुलिस CCTV खंगाली तो उसमें संदिग्ध शनि सिदार (22 साल) निवासी खरसिया दिखा जो पूर्व में चोरी के मामलों में शामिल था, जिसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपने साथी रवि शर्मा (29 साल), नरेन्द्र गबेल (20 साल) दोनों निवासी खरसिया के साथ डीजल चोरी तथा दिनांक 25/06/2021 को रायगढ़ चौंक के पास खड़ी ट्रेलर से 02 बैटरी की चोरी करना कबूल किया । आरोपीगण एक बैटरी को प्रशांत श्रीवास उम्र 20 साल निवासी खरसिया तथा डीजल को धर्मेन्द्र साहू उम्र 41 साल निवासी पठानपारा खरसिया के पास बिक्री करना बताये हैं । आरोपीगण मेमोरेंडम पर चोरी गई दो नग बैटरी कीमती 8000 रूपये तथा 60 लीटर डीजल एवं आरोपी व खरीददार से 3000 रूपये नकदी बरामद किया गया है । चोरी में संलिप्त शनि सिदार रवि शर्मा, नरेन्द्र गबेल तथा खरीददार- प्रशांत श्रीवास, धर्मेन्द्र साहू को बैटरी चोरी के अपराध क्रमांक 99/21 धारा 379 IPC एवं डीजल चोरी के अप.क्र. 402/21 धारा 379 IPC में गिरफ्तारर कर रिमांड पर भेजा जा रहा है । कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि नंदकिशोर गौतम, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन यादव, महेश चौहान की सक्रियता थी ।रेत के अवैध उत्तखन्न पर अंकुश लगाने की दिशा में रेत के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कार्रवई के लिये दिये गये दिशा निर्देशों पर दिनांक 05/07/2021 को एक ही दिन विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 32 प्रकरण अवैध रेत परिवहन एवं संग्रहण के बनाये गये है, जिसमें परिवहन में प्रयुक्त वाहनों 28 वाहन (2 ट्रक, 2 डंपर व 24 ट्रेक्टर) एवं रेत के अवैध संग्रहणकर्ताओं पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है तथा पृथक से कार्रवाई की सूचना खनिज विभाग को दी गई है ।
इसके साथ ही जिला पुलिस जुआ, शराब, कबाड़, मादक पदार्थों पर उम्दा कार्रवाई की गई है, संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है- पिछले तीन दिनों में थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत अवैध कबाड परिवहन में लिप्त 12 चक्का ट्रक से 23 टन कबाड कीमती 5,64,480 रूपये का जप्त । कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत मोटर सायकल चोर से 03 मोट सायकलें कीमती 1,55,000 रूपये कीमती बरामद इन तीन दिनों में सरिया थाना अन्तर्गत डिजायर कार से गांजा परिवहन करते आरोपी से 07 किलो गांजा व कार की जप्ती । विभिन्न थाना अन्तर्गत जुआ-सट्टा के 13 प्रकरण, मोटर व्हीकल एक्ट के 506 प्रकरण, हाइवे पर खतरनाक तरीके से खड़ी करने वाले 05 वाहन चालकों पर धारा 283 IPC की कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन कर पकड़े गये 22 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई ।
——–
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया