किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
आरोपियों से 02 नग हनुमान छाप सिक्का, कार,मोटर सायकल जप्त महासमुन्द - जिला महासमुंद के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा कार्यभार सम्भालते ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, ठगी के अवैध कारोबार में लिप्त पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है,
हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारी व सायबर सेल को आम नागरिको को किसी भी प्रकार सेऊ ठगी होने पर तत्काल सूचना देने व उक्त झांसे में न आने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी को निर्देश दिये गया था। इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर रूपये दोगुना करने, पुराने सिक्केऊ से झरन करने आदि के नाम पर लालच देकर ठगी करने वालो पर भी नजर रखी जा रही है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ठगी एवं रूपयें दुगने करने एवं पैस झरन करने जैसे की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्दंेशित किया गया है जिसके परिपालन में ईमलीभाठा निवासी महासमुंद से शिकायत प्राप्त हुआ कि उड़ीसा के रहने वाले सुरेशन दुरिया, विष्णु चंद्राकर, टीकम सिंह ठाकुर व अन्य 02 दो-तीन बार संपर्क कर प्रार्थी के पास महासमुंद आये और पुराना हनुमान छाप सिक्का है जो सुई एंव ब्लेड व चांवल को टच करने से अपने तरफ खीचता है। जिसमें चमत्कारी शक्ति है। जिससे रातो रात अमीर बना जा सकता है, उस सिक्के को बेचने से अच्छा पैसा मिलता है कहकर पांचो व्यक्ति प्रार्थी से संपर्क किया और सिक्का बिक्री करने के बहाने ग्राम पचेड़ा जामली रोड़ किनारे जंगल पास पैसा लेकर हनुमान छाप सिक्का लेने आने को कहा गया। प्रार्थी को उनकी बातों व पैसे की मांग करने शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस की दी गई। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम ग्राम पंचेड़ा जामली मार्ग जंगल में पहुचें जहाॅ कुछ लोग वेगेनार कार एवं बाईक में बैठे इंतजार करते जो जंगल के बीच बैठकर हनुमान छाप सिक्के में चांवल खिचना व तंत्र मंत्र आदि का कार्य कर रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर सुरेशन दरिया नागपड़ा बुढे़न जिला नुआपाडा उडीसा, विष्णु चंद्राकर बरबसपुर थाना महासमुंद, टीकम सिंह ठाकुर चंद्रखुरी थाना बंदिर हसौद जिला रायपुर, जितेन्द्र पाल मंदिर हसौद जिला महासमुंद, वेदराम सेवाती थाना तेन्दूकोना को पकड़ा गया, तथा इस लोगो का तलाशी लेने पर दो नग पुराना हनुमान छाप सिक्का व चांवल व ब्लेड आदि मिला। सिक्का के संबंध में पूछताछ कर सुई एंव ब्लेड व चांवल को अपनी तरफ खीचने का रहस्य के बारे में बताया , आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार को उनके कब्जे से 02 नग पुरानी हनुमान छाप सिक्का जप्त कर आरोपियों के विरूध थाना खल्लारी में अपराध धारा 420, 511, 34 के तहत कार्यवाही की गई।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया