बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) श्री जगन्नाथ मंदिर रेलवे परिक्षेत्र में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा महोत्सव-2021 के तहत 20 जुलाई को बाहुड़ा रथयात्रा का आयोजन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर, रेलवे परिक्षेत्र के परिसर में ही बाहुड़ा रथयात्रा का आयोजन परम्परा अनुसार किया गया। इस वर्ष कोरोना प्रोटोकाल के तहत मंदिर परिसर के ओड़िया स्कूल परिसर में ही गुडिंचा मंडप की व्यवस्था की गई थी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी के बाहुड़ा रथयात्रा मंदिर परिसर में स्थित गुडिंचा मंडप से दोपहर 3 बजे निकाली गई।उस समय हल्की बारिश भी हो रही थी तब भी भक्तगण उपस्थित रहे।छेरा-पंहरा सम्पन्न आज दोपहर 3 बजे भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के विग्रह को पंहडी करते हुए काष्ठ निर्मित सुन्दर व भव्य रथ पर लाया गया। इस वर्ष बाहुड़ा रथयात्रा के दौरान रथ के समक्ष परम्परा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेलवे इलेक्ट्रिकल विभाग के अफसर श्री बी बी दास राजा भेष में सम्पन्न किया । विदित हो कि पुरी में यह परम्परा पुरी के महाराजा सम्पन्न करते है। छेरा-पंहरा के पश्चात सीमित संख्या में उपस्थित पुजारीगण एवं समिति के सदस्यगणों ने जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ रथ खींचना प्रारंभ किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महासचिव सहित समिति के पदाधिकारी के. के. बेहेरा , श्री षड़ंगी,
प्रधान, श्रीआर आर स्वांई, सजंय गोडा, त्रिनाथ साहू, कालू परिडा, अमित मिश्रा पत्रकार , सुनील गुप्ता पत्रकार ,जी पी दास,पी के प्रधान, डॉ रामाराव,राज साहू सहित काफी संख्या में माताएं भी विषेष रुप से उपस्थित थे। रथयात्रा की यह धार्मिक पूजा समस्त रीति-रिवाजों के साथ पुरोहित श्री पाढ़ी तथा उनकी टीम द्वारा संपन्न किया गया।
सहयोग व विशेष योगदान
बाहुड़ा रथयात्रा के इस पावन उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के पदाधिकारीयों का विशेष योगदान रहा है।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया