भूपदेवपुर पुलिस ने की तत्परता पूर्वक कार्रवाई, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी माल किया जप्त रायगढ़। थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत JSW कम्पनी नहरपाली में दिनांक 22/07/2021को DRI मिक्स मटेरियल के स्थान पर ट्रक का चालक कम्पनी से *33.470 टन पिग आयरन (कीमती 12.71 लाख)* की चोरी कर फरार होता इसके पहले ही पकड़ा गया । चोरी में शामिल ट्रेलर वाहन का चालक तथा कम्पनी के माल लोडिंग सुपरवाईजर, सेक्युरिटी गार्ड को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी की सम्पत्ति मय ट्रेलर वाहन कब्जे में लिया गया है । आरोपियों को कल रिमांड पर भेजा जावेगा । जानकारी के अनुसार *दिनांक 22/07/21 के दोपहर* करीब 03/45 बजे ट्रक क्रमांक CG 13 LA-1580 का चालक हारून अंसारी JSW प्लांट के अंदर DRI मिक्स मटेरियल उठाने के लिए आया था । रात्रि के करीब 11/45 बजे ट्रक का चालक मुख्य गेट के पास लोड गाडी लेकर पहुंचा । उस समय सेक्युरिटी गार्ड उमेश यादव ड्यूटी पर तैनात था जिसने उस ट्रक को बड़ी सफाई से गेट के बाहर निकाल दिया । उसी समय सेक्युरिटी सिफ्ट इंचार्ज आशुतोष चतुर्वेदी की नजर दोनों पर पड़ी जिस पर ट्रक को रोक कर ड्रायवर से कागजात मांगे, ट्रक चालक हारून अंसारी कोई कागजात पेश नहीं किया, तब शंका होने पर ट्रेलर को वापस प्लांट के अंदर भेजकर चेक कराये तो ट्रक में DRI मिक्स मटेरियल के स्थान पर पिग आयरन लोड किया हुआ था । ड्रायवर से पूछताछ किये तो बताया कि माल लोडिंग सुपरवाईजर अजीत चौधरी एवं गार्ड उमेश यादव के साथ मिलकर इन्होने *33.470 टन पिग आयरन कीमती 12,71,860/-रूपये* को चोरी कर ले जा रहा था । पिग आयरन चोरी के संबंध में JSW नहरपाली के प्रबंधक अमित सिकरवार द्वारा आज थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिलकर घटना की जानकारी दिया गया तथा लिखित में कार्रवाई करने आवेदन दिया गया है, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा ट्रक क्रमांक CG 13 LA- 1580 के चालक हारून अंसारी एवं सुपरवाईजर अजीत चौधरी तथा गार्ड उमेश यादव के विरूद्ध *अप.क्र. 152/2021 धारा 379,34 भादवि* दर्ज कर तत्काल पुलिस टीम लेकर आरोपी 1- ट्रक चालक हारून अंसारी पिता असगर अंसारी उम्र 23 साल निवासी ओबरा जिला गढ़वा (झारखंड) 2- लोडिंग सुपरवाईजर अजीत चौधरी पिता हरिद्वार चौधरी उम्र 44 वर्ष निवासी बोइरदादर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ 3- सिक्युरिटी गार्ड उमेश यादव पिता ध्रुव यादव उम्र 26 साल निवासी हरसिद्धी जिला चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर चोरी गई पिग आयरन मय ट्रेलर वाहन कब्जे में लिया गया है । आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा । मामले में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में टीआई उत्तम साहू एवं सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान, आरक्षक सिदार सिंह सिदार, कृष्ण कुमार वारेन, सुमीत उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप