जशपुरनगर,(सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़)
शिक्षा के क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर द्वारा किये गये कार्यों को एवं उपलब्धियों को कभी भूला नहीं जा सकता है ।
उक्त विचार जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने यशस्वी जशपुर द्वारा आयोजित जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर के विदाई कार्यक्रम में व्यक्त करते हुवे कहे । उन्होंने कहा कि श्री कुजूर इसी जिले के निवासी हैं और इनका सम्पूर्ण शासकीय सेवाकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है । ये सदैव कार्य करने हेतु तत्पर रहते हैं चाहे दिन हो या रात जब भी इन्हें निर्देश दिया गया उसे समय पर पूर्ण किए । शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार हेतु इन्हें अच्छा अनुभव है और इन्होने जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु यशस्वी जशपुर के माध्यम से काफी सराहनीय कार्य किया है । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर ने कहा कि जशपुर जिले में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के कारण जिले के शैक्षणिक स्तर में काफी बदलाव आया है अब जशपुर जिला ने प्रदेश स्तर पर अपनी एक पहचान बना ली है । यशस्वी जशपुर की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं । उन्होंने कहा कि जिले के शैक्षणिक संवर्ग के सभी लोगों का अपार सहयोग उन्हें मिला जब भी किसी को भी निर्देश दिया गया समर्पित भाव से उसका अक्षरशः पालन लोगों ने किया । श्री कुजूर ने कहा कि मैं अभी तक शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करता रहा पर अब सेवानिवृत्त होने के पश्चात् भी समर्पित होकर जिले में शिक्षा के उन्नयन हेतु कार्य करता रहूंगा । यह मेरा गृह जिला है , मेरी हार्दिक इच्छा है कि जिले के लोगों को निरन्तर बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो । कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर का कार्यकाल भूला नहीं जा सकता है। यशस्वी जशपुर के प्रत्येक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्ण सहयोग प्रदान कर मार्गदर्शन प्रदान किया । यह जशपुर वासियों का सौभाग्य है कि ये जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में दो बार पदस्थ हुये और यहीं से शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन संकल्प शिक्षण संस्थान की शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव एवं ममता सिन्हा ने किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी की पुत्री सुश्री अंशु कुजूर ने उनके जीवन परिचय से सबको अवगत कराया । इस ऐतिहासिक विदाई कार्यक्रम में ऑफ लाईन एवं ऑन लाईन लगभग तीन हजार शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग सम्मिलित रहे । इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के सहकर्मी एवं मित्रों ने भी भी छिंदवाड़ा, रायपुर, गरियाबंद, बलरामपुर आदि स्थानों से ऑनलाईन जुड़कर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर जशपुर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे एन कुजुर को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विदाई गीत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के शिक्षिकाओ द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. मण्डावी, वि.खं. शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धकी, वि.खं.शि. अधिकारी नरेन्द्र सिन्हा, स.वि.खं. शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो,जिला शिक्षा अधिकारी की धर्म पत्नी श्रीमती एल. कुजूर तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के सदस्य, संजीव शर्मा, सरीन राज,अवनीश पाण्डे, संजय दास, संकल्प शिक्षण संस्थान के ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, दिलीप सिंह, अश्विनी सिंह, प्रभात मिश्रा, गजेन्द्र साहू, राजेन्द्र प्रेमी, शांति कुजूर, नरेश मिश्रा, राजेन्द्र नन्दे, दीपक महतो,दिलीप राम,प्रदीप नायक यशस्वी जशपुर के समस्त रिसोर्स पर्सन, प्राचार्य, शिक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर के पारिवारिक सदस्य तथा मित्रगण उपस्थित थे ।