बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) शहर की सामाजिक संस्था सिंधु चेतना की बैठक विगत दिनों एक निजी होटल में आयोजित की गई यहां पर धीरज रोहरा ने अपने 2 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर अपना त्यागपत्र दिया
सचिव अभिषेक विधानी ने 2 साल के आय-व्यय का ब्यौरा दिया
चुनाव अधिकारी डी डी आहूजा पी एन बजाज ने
चुनाव की घोषणा की उपस्थित लोगों में से कोई नाम सामने नहीं आया तब हरीश भगवानी ने धीरज रोहरा के नाम का प्रस्ताव रखा।
वहा पर उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से धीरज रोहरा को सामाजिक संस्था सिंधु चेतना का दोबारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना
सभी लोगों ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर बधाइयां दी

इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष डीडी आहूजा प्रकाश गवलानी व शंकर मनचंदा हरीश भागवानी कैलाश मलघानी प एन
बजाज राम भाई मनोहर पमनानी अविनाश आहूजा विनोद मेघानी कमल बजाज
राकेश चौधरी दयानंद तिरथानी
बंटी वाधवानी कई सदस्य उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी विजय दुसेजा ने दी।