रायगढ।7 अगस्त को देश में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है, इसके पीछे विशेष महत्व है। इसी दिन 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउन हॉल में एक महान जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाता है। 7 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में कॉलेज ऑफ मद्रास के शताब्दी कॉरिडोर पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 7 अगस्त 2021 को 7वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस रायगढ़ के लिए विशेष रहा क्योंकि इस दिन हथकरघा दिवस समारोह विकास आयुक्त हथकरघा के नवनिर्मित भवन में संपन्न हुआ 7 साल से रायगढ़ बुनकर सेवा केंद्र किराए के भवन पर संचालित हो रहा था परंतु आज यहां विकास आयुक्त हथकरघा के कार्यालय भवन का शुभारंभ किया गया और इसी भवन में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू और स्थानीय वार्ड की पार्षद प्रभाती गौतम महापात्रे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,विधायक प्रकाश नायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि
हैंडलूम उद्योग भारत की सांस्कृतिक विरासत के जरूरी भाग में से एक है। यह आजीविका का एक जरूरी स्रोत बना हुआ है, खासकर महिलाओं के लिए, जो इस क्षेत्र के बुनकरों का लगभग 70% हैं। यह दिन हथकरघा समुदाय को सम्मिलित करने और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया