रायगढ़ नगर निगम के पूर्व एम आई सी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी पार्षद कमल पटेल को चेस्ट इंफेक्शन के कारण रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां वे आई सी यू में है महापौर जानकी काट्जू ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पार्षद कमल पटेल हार्ट पेशेंट है और विगत दिनों उनकी तबियत खराब चल रही थी , पिछले 31 जुलाई को वैक्सीन लगाने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद घरेलू डॉ श्री रूपेंद्र पटेल से उन्होंने जांच कराई डॉक्टर ने बताया की परेशानी ज्यादा है हार्ट वाले डॉक्टर जयराम अय्यर से भिलाई में जाकर एक बार जांच कराएं तब वे 3 तारीख को वहां जाकर एडमिट हुए डॉक्टर ने जांच करने पर पाया कि हार्ट पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है वाल्ब भी ठीक है किंतु चेस्ट में थोड़ा इंफेक्शन हो गया है जो निमोनिया लग रहा है उन्होंने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के अपने परिचित डॉक्टर गिरीश अग्रवाल चेस्ट स्पेशलिस्ट से जांच कराने रिफर किया यहां पर आईसीयू में भर्ती किए गए यहां की प्राथमिक जांच में चेस्ट में इंफेक्शन बताया जा रहा है साथ ही निमोनिया भी है कह रहे हैं इनका कोविड-19 पीसीआर नेगेटिव आया है, महापौर जानकी काट्जू ने खबर मिलते ही एम आई सी सदस्य संजय चौहान ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ,अमृत काट्जू के साथ उनसे मिलने पहुँची और मिलकर जल्द स्वास्थ्य लाभ होने ढांढस दिया।हाल ही में एम आई सी में पुनर्गठन किया गया जिसके सम्बंध में कई अखबारों ने कमल पटेल को एम आई सी से बाहर किया गया जैसे बातों को लिखा जबकि उन्हें हटाया नही गया बल्कि आराम दिया गया है।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि कमल पटेल बहुत सक्रिय और मेरे अति विश्वास पात्र मंत्री रहे, लेकिन मुझे उनके तबियत खराब होने की जानकारी मिली जिससे मैने उनसे फोन पर तत्काल स्वास्थ्य की जानकारी ली जिस पर उन्होंने मुझे कहा कि आप जब भी mic का पुनर्गठन करेंगे उसमें मेरा नाम को कुछ दिनों के लिए हटा दीजिएगा मेरे डॉ मुझे कुछ महिने के आराम करने की सलाह दे रहे है जिसका पत्र आपको मैं प्रेषित कर दे रहा हूँ। जिस पर मैने उन्हें उनके स्वास्थ्य को देखते हुए mic में नहीं लिया। कमल एम आई सी के सक्रिय पदाधिकारी रहे उनके साथ हमने महासफाई अभियान के दो दो चरण में कार्य किये है ,सुग्घर राइगढ की परिकल्पना में उनका हमेशा साथ रहा,उनकी कार्यशैली अलग है सभी को साथ लेकर चलना,सलाहकार समिति का समय पर बैठक करना,सफाई कर्मी से लेकर अधिकारी तक सामंजस्य बिठाना,वार्ड के साथ शहर विकास में स्वास्थ्य प्रभारी पद पर उनका योगदान उनकी कार्य दक्षता को दर्शाता है, मैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिये ईश्वर से कामना करती हूँ।