ढोरम सरपंच व ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से दिया कलेक्टर को ज्ञापन
बरौद कॉलरी (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)
18 मिलियन टन क्षमता युक्त एनटीपीसी तिलाईपाली को आबंटित कोल माइंस के प्रबंधकों द्वारा पंचायत के ग्राम सभा में किये गए वादों को नजरअंदाज कर अरईमुड़ा से ढोरम तक तकरीबन 5 किलोमीटर के सड़क निर्माण का कार्य गत दिनों से सैकड़ों छोटे बड़े पेड़ों की मशीनों से अवैध कटाई कर कराये जा रहे सड़क निर्माण को ग्रामीणों ने कराया बंद और क्षुब्ध लोगों ने सरपंच काशीराम राठिया के नेतृत्व में मंगलवार को घरघोड़ा एसडीएम के माध्यम से जिला कलेक्टर भीम सिंह को शिकायत पत्र सौंपी गई |
एनटीपीसी कोल माइंस तिलईपाली परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा अरईमुड़ा से ढोरम के रास्ते टेरम पंचायत तक मनमाने ढंग से कार्य करवाया जाने लगा जिसे क्षुब्ध ग्रामीणों ने काम बंद कराते हुए घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, उक्त पत्र के आशय के अनुसार गत वर्ष 9 जनवरी 2019 को महाप्रबंधक तिलाईपाली एनटीपीसी परियोजना द्वारा सामाजिक समाधान निर्धारण शिविर में सीएसआर मद से ढोरम पंचायत द्वारा मांग पत्र सौंपी गई थी,जिस पर प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया था किंतु पंचायत के उन तमाम मांगों को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से पंचायत को विश्वास में लिए बगैर सड़क का विस्तार किया जा रहा है,अरईमुड़ा से टेरम तक सड़क चौड़ीकरण के कारण जंगल की भूमि की मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, पेड़ पौधों को गिराया जा रहा हैं परिणाम स्वरूप पंचायत के जंगल व पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है | सड़क चौड़ीकरण हेतु शासकीय भूमि पर प्रबंधन वर्ग द्वारा पंचायत से अनापत्ति चाही गई थी पंचायत की ओर से कुछ शर्तों के आधार पर अनापत्ति दी गई थी जिस पर किसी भी प्रकार से एनटीपीसी द्वारा अमल नहीं किया गया |
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत ढोरम के सरपंच काशीराम राठिया,उपसरपंच अभिमन्यु भगत, सिरोत्तम चौहान,राजेश बेहरा ,घनश्याम धोबा,रामभरोस सार्थी सहित अनेकों महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित हुए !
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*