जमीन नीलामी के पूर्व एम आई सी से लेना होगा एन ओ सी
20 एजेंडों को स्वीकृति के साथ एम आई सी की बैठक हुई सम्पन्न
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) नगर निगम की एम आई सी बैठक आज सोमवार को महापौर कक्ष में रखी गई जिसमें निगम के महापौर,आयुक्त एम आई सी सदस्य एवम निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि एम आई सी की बैठक निगम के महापौर कक्ष में महापौर जानकी काट्जू ,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,कमल पटेल,सलीम नियारिया,संजय देवांगन,प्रभात साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,राकेश तालुकदार, रत्थू जायसवाल,शौक़ी बघेल—
की उपस्थिति के साथ बैठक के 20 एजेंडों को परिषद में रखी गई।
जिनमे प्रमुख रूप से दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए प्राप्त कलेक्टर दर पर राज्य शासन की ओर से परिवर्तित एवं बढ़ा हुआ दर आदेशित पत्र अनुसार को सर सरकार ने उन श्रमिकों के हित में आगामी त्यौहार दिवाली को ध्यान में रखते हुए खुशनुमा बनाने बड़े हुए दर को
स्वीकृत किया । दैनिक वेतन भोगियों के दरों में 1160 रुपये की वृद्धि हेतु स्वीकृति दी गई जो दिनांक 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लिए निर्धारित किया गया है जिसमें अकुशल जोन व ₹9220 प्रतिमाह अर्ध कुशल जोन व ₹9870 प्रतिमाह कुशल जॉन ब ₹10390 प्रतिमाह उच्च कुशल 11430 रुपए प्रतिमाह किये गए है।
वही लोक निर्माण विभाग अंतर्गत सड़क एवम नाली निर्माण कार्यो की बौछार करते हुए सदन ने स्वीकृति प्रदान की निश्चित ही आने वाले दिनों में शहर सड़क मामले में धनी हो जाएगा,
जिनमे स्वीकृत सड़क हंडी चौक से ओवरब्रिज एवं लिबास से सागरिका होटल तक की सड़क निर्माण कार्य अनुमानित लागत 48 लाख 13 हजार को,
जोगीडीपा से सिद्धिविनायक तक की सड़क निर्माण कार्य अनुमानित लागत ₹49 लाख 12 हजार,
वार्ड क्रमांक 8 में जेबा फार्म हाउस से रामपुर तक की सड़क निर्माण हेतु44 लाख 17 हजार,
रिया पारा चौक से वाटर वर्ल्ड तक की सड़क निर्माण कार्य अनुमानित लागत49 लाख75 हजार,
जोहाल पैलेस से सत्तीगुड़ी चौक तक की सड़क निर्माण कार्य अनुमानित लागत और 48 लाख 30 हजार, केलो ब्रिज पुल से चक्रधर नगर चौक तक बीटी सड़क निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 59 हजार की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है दिनांक 20 2020 को वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर एवं प्रभारी महोदय द्वारा उक्त कार्य का स्थल परिवर्तन करते हुए किलो ब्रिज पंजरी प्लांट से मिनीमाता चौक तक बीटी सड़क कार्य कराए जाने के लिए पुष्टि की गई।
किन्नर भवन निर्माण हेतु39 लाख स्वीकृत हुई थी जिसमे 8 % की अतिरिक्त वृद्धि को भी स्वीकृति मिली।
भवानी शंकर षडंगी स्कूल होते पंचमुखी हनुमान मंदिर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत48 लाख रुपये एवम पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत 6 लाख 24 हजार कुल राशि 54 लाख 66 हजार की स्वीकृति देते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
संबलपुरी गोठान निर्माण हेतु 45 लाख स्वीकृति हेतु विचारार्थ प्रस्तुत थे जिसमें निर्णय लिया गया कि कलेक्टर महोदय द्वारा टीम गठित किए जा रहे हैं समिति के जांच की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय बैठक में रखा जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग से भी एजेंडे रखे गए जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा सामाजिक सुरक्षा एवं सुखद सहारा पेंशन से संबंधित आवेदन पत्र का निरीक्षण कराए जाने के पश्चात पेंशन की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार किया गया जिसमें
1- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 43
2- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 26
3- सुखद सहारा पेंशन-16
4- सामाजिक सुरक्षा पेंशन 4
योग -89
हितग्राहियो हेतु परिषद से स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री विधवा पेंशन चार मुख्यमंत्री परित्याग तथा एक कुल 5 हितग्राहियों को आवेदन अनुसार स्वीकृत प्रदान की गई।
शिक्षा विभाग से भीष्म देव पटेल व्याख्याता को 2 वर्ष की परीक्षावधि में नियुक्ति प्रदान की गई उक्त 2 वर्ष की सेवा अवधि समाप्त होने के फलस्वरूप संबंधित व्याख्याता द्वारा परीक्षा अवधि समाप्त कर स्थायीकरण हेतु गोपनीय चरित्रावली संलग्न कर सही कराने हेतु गोपनीय प्रस्तुत जिसमें महापौर द्वारा प्रत्याशा में स्वीकृत किया गया आज के परिषद में उसकी पुष्टि की गई।
आंगनबाड़ी सहायिका हेतु अंतिम मूल्यांकन पत्रक आंगनवाड़ी केंद्र वार पुष्टि हेतु विचार प्रस्तुत किए गए थे जिसमें रुकमणी पटेल और उर्दना एवं टेक बाई बंजारा, सोनूमुड़ा का प्रस्ताव कार्यालयीन प्रतिवेदन अनुसार स्वीकृति दी गई।
स्थापना शाखा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति के संबंध में भी स्वीकृति दी गई।
भवन शाखा से भूमि विकास अधिनियम अंतर्गत 100 रुपए प्रति वर्ग मीटर पर एक वृक्ष लगाया जाना है वर्तमान में भवन निर्माण अनुमति जारी करने के साथ शुल्क राशि 10 पैसा प्रति वर्ग फुट दर से लिया जा रहा है जिसे संशोधित कर ₹20 प्रति वर्ग मीटर लिए जाने की स्वीकृति प्रदान परिषद द्वारा की गई।
वहीं एम आई सी बैठक दिनांक 4 अगस्त 2020 के प्रस्ताव क्रमांक 6 में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित कॉलोनी का हस्तांतरण हेतु सक्षम स्वीकृति हेतु प्रकरण जिसमें अटल विहार योजना छोटे अतर मुड़ा जूट मिल परमहंस कॉलोनी कबीर चौक एवं बंदे अली फातमी नगर चांदमारी को आगामी बैठक हेतु स्थानांतरित किया गया।
समाज कल्याण विभाग से राष्ट्रीय परिवार सहायता के 11 प्रकरण प्राप्त है जिसमें 10 पात्र 1अपात्र की स्वीकृति को नियमानुसार पात्र अपात्र स्वीकृत की पुष्टि की गई।
विद्युत विभाग से एलईडी लाइट ई ई एस एल से ना करने का सैद्धान्तिक निर्णय किया गया है नगर पालिक निगम के लिए नवीन विद्युत पोल में एलईडी लाइट की स्थापना हेतु 2500 नग स्वीकृति की मांग को स्वीकृत किया गया।
नगर निगम क्षेत्र में नजूल भूमि को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विक्रय हेतु नीलामी की प्रक्रिया की जा रही जिस पर नगर पालिक निगम रायगढ़ से एन ओ सी नहीं ली जा रही है ऐसी स्थिति में शहर में जनहित से संबंधित शासकीय योजनाओं जैसे सामुदायिक भवन आँगनवाड़ी केंद्र सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय पार्किंग व्यवस्था जिम निर्माण आदि के क्रियान्वयन किस आधार पर किया जाएगा जिस हेतु एनओसी देने से पूर्व जानकारी संबंधित वार्ड के पार्षद भवन अधिकारी स्थल निरीक्षण कर 15 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ताकि फेंसिंग कारी भी किया जा सके एवम एन ओ सी सदन द्वारा दिया जाए।
बैठक चर्चा उपरांत एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों के पूर्व ठेकेदार द्वारा जो ई पी एफ की राशि जमा नहीं किए गए हैं नियमानुसार जमा कराने ध्यानाकर्षण कराया गया वही वर्तमान प्लेसमेंट के दार मा चंडी कंस्ट्रक्शन द्वारा अनुबंध किए गए नियम शर्तों के अनुसार सफाई कर्मचारीयो को सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है इसके लिए संबंधित ठेकेदार को नियमानुसार कार्य के लिए नोटिस दिए जाने का निर्णय लिया एवम आगामी दिनों कड़ी कार्यवाही करने निर्णय लिया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि लगभग 20 प्रमुख एजेंडों में सर्वप्रथम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बड़े वेतन को तोहफे के रूप में भारत सरकार के द्वारा दिवाली पर परिवार में खुशियों की सौगात के साथ स्वीकृति दी गई परिवार सहायता राशि वृद्धा पेंशन के 70 पात्र हितग्राहियों को भी स्वीकृति दी गई एवं नजूल जमीन की नीलामी पूर्व एन ओ सी हेतु संबंधित पार्षद राजस्व प्रभारी एवं एमआईसी में लिए जाने निर्णय लिया गया।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि आज के एम आई सी की बैठक में महत्वपूर्ण बात यह रही कि बीटी सड़क निर्माण को गति मिलेगी दैनिक वेतन श्रमिकों का दर कलेक्टर सर ने तय किया 1160 रु की बढ़ोतरी हुई है जो इस त्यौहार पर तोहफे की सौगात साबित हुई इसके अलावा परिवार सहायता की योजनाओं पर चर्चा हुई और स्वीकृति दी गई बिजली गोठान बीमा के ऐजेंडों को आगामी बैठक में स्थानांतरित किया गया।
लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ने बताया कि आज के मासिक बैठक में लगभग 20 एजेंडे थे इसमें महत्वपूर्ण बीटी सड़क के निर्माण पर एजेंडा था जिसे स्वीकृति मिली चक्रधर नगर से केलो पुल के सड़क निर्माण को महापौर द्वारा स्थल निरीक्षण कर स्थल परिवर्तन करते हुए केलो पुल से मिनीमाता चौक तक किया गया जो बहुत ज्यादा था और जरूरी भी था उसे स्वीकृत किया गया वहीं एलईडी लाइट 2500 नग खरीदी की स्वीकृति मिली जिससे शहर में रोशनी देखने को मिलेगी।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन