रायगढ़(जी जी वायरलेस न्यूज़) आज सुबह सुबह नगर निगम में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब निगम क्षेत्र में काम कर रहे करीब 300 सफाई कर्मी अचानक काम रोक कर निगम परिसर में आ कर हड़ताल पर बैठ गए और नारे लगाने लगे

सफाई कर्मियों का आरोप है कि सफाई दरोगा पटेल ने सफाई महिला कर्मी से अभद्र व्यवहार किया है उसे जब तक सफाई दरोगा को नही हटाया गया तब तक हम लोग काम बंद रखेगे मामला बढ़ता देख निगम महापौर व आयुक्त के समझाई के बाद लिखित में शिकायत देने के लिए कहा गया जब जा कर मामला शांत हुआ