बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) 21/8/ 21 को स्थानीय पुलिस बिलासपुर तथा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के उच्चाधिकारियों प्राप्त सूचना की एक महिला एक छोटी बच्ची को अपहरण करके संभावित गाड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस या उत्कल एक्सप्रेस से लेकर जा रही है उक्त सूचना पर पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर भास्कर सोनी तथा स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिलासपुर मंडल के सभी निरीक्षकों तथा अनूपपुर व शहडोल के निरीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए सूचना को आदान प्रदान किया गया जिस पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा थोड़ी छानबीन कर चोरी कर ले जा रही महिला को बच्ची के साथ गाड़ी संख्या संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एस्कॉर्टिंग पार्टी के मदद से पकड़ लिया गया तथा उमरिया रेलवे स्टेशन में उतार लिया गया है जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे स्टेशन बिलासपुर लाया जा रहा है