बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) सड़क हादसे में मरवाही विधायक के पुत्र समेत तीन की मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास बीती रात कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई,इस दुर्घटना में मरवाही विधायक के के ध्रुव के पुत्र बांगों विद्युत विभाग में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव,जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की दर्दनाक मौत हो गई..

बतादे आपको बीती रात्रि की उक्त घटना से कटघोरा से अम्बिकापुर की सड़क फिर खून से लाल हो गई,रात करीब साढ़े बारह बजे विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते बिंझरा से वापस बांगों लौट रहे थे,कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली में पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई,भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी और थाना प्रभारी नवीन देवांगन सहित बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला,दूर्घटना ग्रस्त कार बस में बुरी तरह फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिये निकाला गया। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली,बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।