लोरमी (वायरलेस न्यूज़) लोरमी रेस्टहाउस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैन कुमार भार्गव एवम उनके साथियों ने तोड़ फोड़ की कर्मचारियों के साथ कि गालीगलौज,,, पूरा मामला लोरमी का जहाँ पर कांग्रेस ब्लॉकअध्यक्ष मैन कुमार भार्गव उनके साथी अखत राम एवम और दो साथी रात 9 बजे रेस्टहाउस पहुंचे वहाँ पर कर्मचारियों से कहा कि खाना बनाओ कर्मचारियों ने कहा कि रात हो जाने के कारण खाना नही बन पायेगा यह सुनते हुये ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने रेस्टहाउस में रखे कांच के टेबल को लात मारकर तोड़ा साथ ही बेड के बिस्तरों को फेकने लगे जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें ही गली देते हुए जान से मारने की धमकी दी ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने दबंगाई करते हुए कहा कि हमारी सरकार है हम जो चाहेंगे करेंगे नशे में चुर ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने खूब उत्पात मचाया जिससे कर्मचारी डर गए कर्मचारियों के मन मे भारी डर भरा हुआ है उनका कहना कि इनके द्वारा आये दिन शराब पीकर रेस्टहाउस आते है और गाली गलौज करते रहते है ,,,कांग्रेस के राज में उनके ही पार्टी के लोग कर रहे है दबंगाई, कांग्रेस के सत्ता में आते ही कांग्रेसियों का आतंक चरण सीमा में है आये दिन वसूली की शिकायत के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की शिकायत आम बात है