लोरमी (वायरलेस न्यूज़) लोरमी रेस्टहाउस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैन कुमार भार्गव एवम उनके साथियों ने तोड़ फोड़ की कर्मचारियों के साथ कि गालीगलौज,,, पूरा मामला लोरमी का जहाँ पर कांग्रेस ब्लॉकअध्यक्ष मैन कुमार भार्गव उनके साथी अखत राम एवम और दो साथी रात 9 बजे रेस्टहाउस पहुंचे वहाँ पर कर्मचारियों से कहा कि खाना बनाओ कर्मचारियों ने कहा कि रात हो जाने के कारण खाना नही बन पायेगा यह सुनते हुये ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने रेस्टहाउस में रखे कांच के टेबल को लात मारकर तोड़ा साथ ही बेड के बिस्तरों को फेकने लगे जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें ही गली देते हुए जान से मारने की धमकी दी ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने दबंगाई करते हुए कहा कि हमारी सरकार है हम जो चाहेंगे करेंगे नशे में चुर ब्लॉकअध्यक्ष और उनके साथियों ने खूब उत्पात मचाया जिससे कर्मचारी डर गए कर्मचारियों के मन मे भारी डर भरा हुआ है उनका कहना कि इनके द्वारा आये दिन शराब पीकर रेस्टहाउस आते है और गाली गलौज करते रहते है ,,,कांग्रेस के राज में उनके ही पार्टी के लोग कर रहे है दबंगाई, कांग्रेस के सत्ता में आते ही कांग्रेसियों का आतंक चरण सीमा में है आये दिन वसूली की शिकायत के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों को धमकाने की शिकायत आम बात है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*