रायपुर(वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ राज्य के 7 डिप्टी कलेक्टर को IAS अवार्ड, तीन सीनियर डिप्टी कलेक्टर का मामला फिर अटक गया है, यूपीएससी से छत्तीसगढ़ के साथ डिप्टी कलेक्टर को आईएएस अवार्ड के लिए डीओपीटी के को नाम भेज दिया। वहीं तीन सीनियर डिप्टी कलेक्टर का मामला इस बार भी अटक गया है,
इस बार प्रमोशन से बनने वाले आईएएस के साथ पदों के लिए 21 डिप्टी कलेक्टरों के नाम भारत सरकार को भेजे गए थे। इनमें तीन नाम सीनियर अफसरों के थे परन्तु तीन वरिष्ठ अफ़सरों का CR ख़राब होने के कारण प्रमोशन से वंचित रह गये है ,
जिन डिप्टी कलेक्टरों को आईएएस अवार्ड के लिए यूपीएससी ने डीओपीटी को नाम भेजा है, उनमें जयश्री जैन, चंदन त्रिपाठी, फरिया आलम सिद्दकी, प्रियका मोहबिया, तुलिका प्रजापति, संजय कन्नौजे और सुखनाथ अहिरवार शामिल हैं। सूत्रों का कहना है, एकाध हफ्ते के भीतर इन्हें आईएएस बनाने डीओपीटी से नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। वहीं अरविंद एक्का 1999 बैच, संतोष देवांगन 2000, हिना नेताम 2002 बैच, गोपनीय चरित्रावली के चक्कर में इन तीनों अधिकारियों का नाम काट दिया गया है..
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


