रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ व्यापारी संघ ने दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए महाप्रबंधक दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे से मांग करते हुए कहा है कि दैनिक यात्रियों को मासिक टिकट शीघ्र उपलब्ध कराई जावे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल पूर्व जेड आर यू सी सी मेंबर एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने कहा कि कोरोना काल के बाद बहुत सारे नियम जो कि वक्ती तौर पर लगाए गए थे वह हटाने की आवश्यकता है। जिसमें दैनिक यात्रियों को मासिक टिकट उपलब्ध कराना एवं न्यूनतम किराया 30 रु से घटाकर 10 रु किया जाना उचित होगा। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों में अक्सर आम आदमी सफर करता है ऐसे में सिर्फ एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की यात्रा की टिकट 30 रु वहन करना महंगा पड़ता है। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेन फिर से प्रारंभ हुई है परंतु उनकी टिकट दर कम नहीं हो पाई है खरसिया से धर्मजयगढ़ रेल लाइन पर एक पैसेंजर ट्रेन प्रस्तावित है धरमजयगढ़ क्षेत्र एक आदिवासी बाहुल क्षेत्र है जिसके कई नागरिकों ने तो आज तक रेल यात्रा नहीं की होगी और कौतूहल वश वे यात्रा जरूर करना चाहेंगे ऐसे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आम नागरिक को टिकट महंगी पड़ेगी इसलिए इसका किराया न्यूनतम 10 रु होना चाहिए। व्यापारी संघ के सदस्य राजेश अग्रवाल बजरंग महामिया ने जिलाध्यक्ष महोदय रायगढ़ से अनुरोध किया है कि वह इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए महाप्रबंधक रेलवे से पत्राचार कर किराए की न्यूनतम दर10 रु करवाने का प्रयास करें।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*