भूमिहीन श्रमिक परिवारों का चिन्हांकन कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश
रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को आज समय-सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर लगातार कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में भूमिहीन श्रमिक परिवारों का चिन्हांकन का कार्य 01 सितम्बर से 30 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। सभी राजस्व तथा पंचायत विभाग के जमीनी अमले को तय समय-सीमा के अनुसार सर्वे तथा अन्य कार्य करना है। समस्त एसडीएम अपने क्षेत्र अंतर्गत इसकी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
कलेक्टर ने बैठक में गिरदावरी कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन की योजना अनुसार धान के बदले अन्य फसल तथा वृक्षारोपण का कार्य इस बार किसानों के द्वारा किया जा रहा है। गिरदावरी करने के दौरान उक्त सभी जानकारी फसलवार रकबे के साथ इंद्राज किया जाना है। सभी राजस्व अधिकारी तथा जिन जिला अधिकारियों की गिरदावरी कार्य का निरीक्षण हेतु ड्यूटी लगाई गई है वे सभी इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी और भूमिहीन श्रमिकों का चिन्हांकन शासन की प्राथमिकता है। अतरू जिले में त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य समय से पूरा करें।
बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, नगर निगम आयुक्त एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़ मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़ प्रणय मिश्र, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सेेकेण्ड डोज के लिए भी चलेगा अभियान
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अब सेकेण्ड डोज लगाने का कार्य भी जल्दी पूरा करना है। इसके लिए भी अभियान की रूपरेखा तैयार कर व्यापक स्तर पर टीकाकरण का कार्य करने के निर्देश उन्होंने दिए। जिससे जिले को जल्द पूर्ण टीकाकृत बनाया जा सके।