रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) शहर के रामभांठा स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल की घटना शहर के रामभाठा ईलाके के एक सरकारी स्कूल में कुछ दिनो पहले दहाड़े एक 9वीं क्लास के छात्र की स्कूल में घूसकर चाकूमार कर उसकी हत्या कर दी गई थी।जानकारी के अनुसार दो युवक बाहर से आये और किसी बात को लेकर कहासूनी हुई और उस बीच छात्र को चाकू मारकर भाग गये जिससे उसकी मौत हो गई।
सागर टंडन के चाकु मार के हत्या किये जाने पर शहरवासियों में आक्रोश है आज रामभाटा में श्रद्धांजलि सभा व बैठक आयोजित किया गया था जिसमे पीड़ित परिवार व स्थानीय मोहल्लेवासी उपस्थित हुए।बैठक में सभी ने एक स्वर में घटना की निंदा की व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की। स्कूल में दिन दहाड़े घुस कर हत्या कर भाग जाने पर स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही है। चूंकि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन सक्रियता दिखाता प्राथमिक उपचार व उचित समय मे बच्चे को हॉस्पिटल पहुँचाने की व्यवस्था करता तो शायद आज सागर जिंदा होता बैठक में सभी ने स्कूल के खिलाफ व स्वास्थ्य विभाग खिलाफ के किसी भी तरह का प्राथमिक उपचार या पहल नही करने का आरोप लगाया। इस कारण हुई लापरवाही की कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की मांग कर रहे है। बैठक में लगभग 100 से अधिक लोग शामिल रहे सभी ने घटनास्थल को जाकर निरीक्षण किया वह सारे घटनाक्रम को छात्रों से समझा। बैठक के अंत में सभी ने निर्णय लिया कि 2 सितंबर सुबह 10 बजे संजय मैदान रामभाठा रायगढ़ से विशाल रैली निकालकर एसपी ऑफिस व कलेक्ट्रेट जाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस बैठक में उपस्थित जेठूराम मनहर,लीलाधर बानू खुंटे जांगड़े ,अमृत काटज, राकेश रात्रे,सुरेन्द बघेल,गोपी बंजारे,सुरेश जाटवर,यादराम बंजारे, सरजू अजगळे,मनोज टंडन,जीतू टंडन,बजरंग,प्रदीप मिरी, सूरज मिरी,खुश राम, मु नु भारद्वाज,रामकुमार बंजारे,खगेश्वर मिरी,रवि मिरी,सुजीत लहरे,सुनील सोनी,दिलीप निराला,विजय टंडन,प्रीतम कुमार ,अरुण महिलांगे,रवि मिरी,विजय रात्रे,देव,जगदीश कुर्रे,शंकर महिलाने अन्य लोग गंगा ,सजनी,ज्योति,पायल उपस्थित रहे।