रायगढ़। (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा सोशल पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था निष्पादन के कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। गत दिनों सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहे का कत्ता दिखाकर मोटर सायकल की लूटपाट कर भाग रहे हथियारबंध आरोपी को थाना पुसौर के आरक्षक एवं डॉयल 112 स्टाफ द्वारा निडरतापूर्वक खेत में दौड़ाकर पकड़े। थाना पुसौर के दोनों आरक्षकों एवं डॉयल 112 के वाहन चालक का हौसला बढाने एसपी अभिषेक मीना अपने कार्यालय बुलाकर नकद राशि इनाम दिया गया था। इसी दौरान उन्होंने कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत लूट के आरोपितों को पकड़ने वाले आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया था।
इसी क्रम में आज एसपी अभिषेक मीना द्वारा 26 अगस्त की रात्रि थाना कोसीर क्षेत्रान्तर्गत परसदा बडे मेन रोड पर पल्सर सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा एयर ‍पिस्टल दिखाकर दो युवकों के साथ लूटपाट के आरोपियों को 07 सितंबर को छिंद रोड़ पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़े। दोनों फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने एयर पिस्टल पकड़े अपने शिकार की तलाश में थे। दोनों को थाना लाया गया, तब दोनों 26 अगस्त को लूटपाट की वारदात को स्वीकार किये। दोंनों आरोपियों को हथियार समेत पकड़ने वाले थाना कोसीर के तीन आरक्षक जीतराम लहरे, नवीन शुक्ला और प्रकाश धीरही को आज कार्यालय में एसपी अभिषेक मीना द्वारा नकद 10,000 रूपये की इनाम राशि से पुरस्कृत कर आगे भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किये।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries