रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ 24 नवंबर 20)
संस्कृति विभाग रायपुर में पदस्थ उमेश मिश्र प्रथम श्रेणी प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुए हैं । राज्यशासन से तदाशय के आदेश उन्हें आज प्राप्त होते ही उनके गृहनगर रायगढ़ में मिश्र परिवार, उत्कल समाज, इष्टमित्र व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हो गया है तथा सभी ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दी है ।

विदित है कि पुरानी बस्ती रायगढ़ निवासी स्व बलराम मिश्र के कनिष्ठ पुत्र उमेश की प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा रायगढ़ के ही कस्तूरबा गांधी स्कूल, नटवर हाई स्कूल तथा पी डी कॉमर्स कॉलेज में पूरी हुई है । शुरू से ही मेधावी छात्र होने के न केवल वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे बल्कि क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में भी उनकी ख्याति रही है ।

शैक्षणिक गतिविधियों के पश्चात सरकारी नौकरी में उनकी प्रथम नियुक्ति व्याख्याता के रूप में हुई तत्पश्चात उन्होंने अपनी लगन, मेहनत व योग्यता के बूते प्रशासनिक सेवा में पदार्पण किया । वे राजधानी रायपुर में लंबे समय तक सहायक संचालक संस्कृति के पद पर आसीन रहे तथा इसी अवधि में पुरातत्व एवं राजभाषा आयोग में भी अपनी सेवाएं दी । पुरखौती मुक्तागन के विकास, राज्य स्थापना दिवस समारोह तथा राजिम कुंभ मेला आयोजन इत्यादि में उनकी भूमिका अहम रही है ।विदित है कि श्री मिश्र रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्र के अनुज हैं ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief