किशोर कर वायरलेस न्यूज़ ब्यूरोचीफ महासमुंद
महासमुंद – जिले के ग्रामीण इलाकों में बेशकीमती लकड़ी तस्करी का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है, यह इस बात से साबित भी हो जाता है कि लगभग 3.50 लाख की कीमती सागौन प्रजाति की लकड़ी तस्कर के घर तक पहुंच जाती है और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। हम आपको बता दें कि वनों की सुरक्षा के लिए शासन का वन विभाग अलग-अलग स्तर पर
अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की है लेकिन इलाके में चल रहे लकड़ी तस्करी रोकने में विभागीय नौकरशाह नाकाम साबित हो रहे हैं मसलन जंगलों से कटकर बेशकीमती लकड़ियां तस्करों और लकड़ी के अवैध कारोबार में जुटे लोगों के ठिकानों तक पंहुचा रहे हैं और बाद विभागीय नौकरशाह ठीक उसी तरह कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं मानो सांप निकलने के बाद लकीर पीट रहे हों। भारी मात्रा में कीमती सागौन चिरान और सागौन लकड़ी जप्त करने के बाद सरायपाली वन विभाग की टीम एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन जंगल से कटकर लकड़ी तस्करों के ठिकानों तक कैसे पंहुच रहे हैं ? यह सवाल खड़ा हो गया है।

महासमुंद जिले के सरायपाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजातीपाली और जलपुर में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए साढे तीन लाख रुपए से अधिक के बेशकीमती सागौन लकड़ी को बरामद किया है। मामले में दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जलपुर निवासी प्रेमानंद नायक और मोहत राम नायक के बिजातीपाली स्थित घर में भारी मात्रा में सागौन लकड़ी और चिरान रखे होने की सूचना मुखबिर से मिली। जिस पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर भारी मात्रा में सागौन के गोले और सागौन चिरान जप्त किया है। इसके अलावा बढ़ाई गिरी का सामान भी बरामद किया गया है दोनों वन तस्करों को वन अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण की विवेचना की जा रही है। इधर वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद वनों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं दरअसल इतनी भारी मात्रा में लकड़ी तस्करों के घर तक लकड़ी कैसे पहुंची और वन विभाग की टीम द्वारा उस वक्त कार्यवाही क्यों नहीं की गई , ऐसे सवाल अब सामने आ गए हैं। इधर वन विभाग की टीम इस कार्रवाई के बाद अपनी पीठ थपथपाने में मशगूल है। लेकिन इतनी भारी मात्रा में लकड़ियों का कटकर परिवहन हो जाना वनों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही गंभीर लापरवाही को इंगित करता है।

Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप