जशपुर ( सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) -: संसदीय सचिव यूडी मिंज ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी के जनपद दुलदुला क्षेत्र का सघन जनसम्पर्क किया उन्होंने दुलदुला के ग्राम कस्तूरा के पँहुचविहीन ग्राम गढ़ा रामबन्ध में एनएच 43 से ग्राम पँहुच मार्ग की दुर्दशा पर चिंता जताई ग्राम पंहुचने से पहले उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त सड़क के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों से कहा मेरे दूसरे दौरे से पहले मुझे यह सड़क सुव्यवस्थित चाहिए ।इसके बाद वे ग्राम की ओर रवाना हुए , ग्राम में कई सारी सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश उन्होंने दिया
उन्होंने ग्रामीणों से कहा मुझे आने में थोड़ी देर हो गयी पर अब आप चिंता न करें अब मैं बराबर आप लोगों से मिलता रहूंगा साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कुछ नम्बर भी दिए और कहा अपनी शिकायतों से हमें इन नम्बरों पर सूचित करें आपकी शिकायत का निदान आपके ग्राम में ही किया जाएगा इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी!
विधायक ने सादरी बोली में किया क्षेत्र के लोगों से संवाद
ग्रामीणों द्वारा जगह जगह उनका स्वागत स्वागत गीत गाकर किया गया अपने स्वागत से अभिभूत उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया सुबह 11 बजे शुरू हुआ सघन जनसम्पर्क का कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चलता रहा उनको सुनने हर ग्राम में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही ग्रामीणों ने कहा ठेठ सादरी भाषा में कहा आइज़ से पहिले विधायक मन खाली चुनाव बेरा अपन चेहरा दिखात रहैं राउर पहीला विधायक हा जे हर दुई तीन महीना में हमर हाल चाल जानेक आवलहा विधायक ने भी हंसते हुए कहा मोर पास कोनो काम नखे ओकरे ले बार बार आयी जाओन। विधायक को सादरी में बात करता देख वहां मौजूद सभी ग्रामीण अत्यंत खुश हुए विधायक भी उनकी खुशियों को दोगुना करते दिखे वे मंच पर कम ग्रामीणों के बीच ज्यादा रहे!
विधानसभा में उन्नत खेती प्रोत्साहन योजना की गई है शुरू
संसदीय संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा आप लोगों का स्नेह मुझे हर कदम उत्साह प्रदान करता है आप लोगों का यह स्नेह मुझ पर और मेरी टीम पर सदा बना रहे इसका ख्याल मुझे रखना है। मैं बतौर विधायक आप सभी की सभी मांगों को पूरा करने भरपूर प्रयास करूंगा पर आप लोगों को भी मेरे लिए अपने खुद के लिए कुछ करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपके बच्चों के लिए, हमारे भविष्य के लिए उन्नत खेती से आप लोगों को जोड़ने हमने विधानसभा में उन्नत खेती प्रोत्साहन योजना शुरू की है ।जिसके लिए हमने कृषकों को मजदूरों को उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण देने कई कार्यशाला की है ,जो आगे भी करते रहेंगे ।हमने ग्राम को सुंदर बनाने ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का कार्य शुरू किया है हम कई धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए निर्माण कार्य करवा रहे हैं,जीर्णोद्धार करवा रहे हैं साथ ही खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट (गोबर खाद) सभी किसानों को उपलब्ध करवा रहे हैं । यूडी मिंज ने कहा आपकी समस्या का समाधान आपके ग्राम पंचायत में ही हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं मगर जब तक आप सभी यह नही समझते जल, जंगल और जमीन का हमारे लिए क्या महत्व है तब तक ग्राम का पूर्ण विकास नही हो पायेगा ।आप लोग जंगलों को बचाइए हम आपको नवजीवन जो खुशियों भरा होगा वहां तक लेकर जाएंगे!
सशक्त हो रही महिलाएं
संसदीय सचिव ने आगे कहा हर ग्राम पंचायत में स्व सहायता समिति का गठन करें उन्हें सब सशक्त बनाने हम कोई कोर कसर बाकी नही रखेंगे ,अब महिलाएं भी पुरुषों के कंधों से कंधा मिलाकर नए आयाम गढ़ रही हैं ।अपने घरों में आप दोना पत्तल, अचार, मुरब्बा बनाइये इसका प्रशिक्षण हम आपको आपके घर पर देंगे !
उन्होंने कहा हम गोबर से सिर्फ खाद नही बना रहे बल्कि उसके अन्य उपयोग भी कर रहे हैं हम गोबर से जलावन (कण्डा) भी बना रहे हैं हमारी स्व सहायता समिति की महिलाएं हमारे आस पास की बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कई सारे वस्तु बनाने में करने लगी हैं और धनार्जन कर खुद को अपने परिवार को मजबूत कर रही हैं हम आपको आपके परिवार को सुदृढ और मजबूत बनाना चाहते हैं इसके लिए हमें आपकी सहायता चाहिए जब आप हमारी सहायता करेंगे तभी आप मजबूत बनेंगे!देर रात तक हुए कार्यक्रम को सफल बनाने उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद दिया और कहा आप हमें बुलाते रहिएगा हमारे नम्बरों पर कॉल कीजियेगा हम जरूर आएंगे !
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत