बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) जिला शाखा बिलासपुर में आज दिनांक 8,10,2021 को

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु धीरज पलेरिया एवम सतीश मिश्र मैदान में थे। मतदान केन्द्र में सुबह 11 बजे से बजे तक मतदान किया गया । धीरज पलेरिया को 109 मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंदी को 38 वोट मिले इस प्रकार

धीरज ने 71 मत के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। सभी न्यायिक कर्मचारियों ने धीरज की ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त किए है । चुनाव अधिकारी के रुप मे श्री मदनलाल डहरिया प्रशासनिक अधिकारी। एवम सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री सोनतेके उपस्थित थे। इसी दौरान श्री मदनलाल डहरिया को उनके स्थंतरण होने पर उन्हें संघ की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया।