रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ व्यापारी संघ ने देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर मांग की है की फ्लाई ऐश ब्रिक्स और इलेक्ट्रिकल वाहन को टैक्स फ्री किया जावे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं हीरा मोटवानी ने बताया कि एक तरफ शासन प्रशासन यह चाहता है कि लाल ईंट की जगह फ्लाई ऐश के ईटों का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो। और फ्लाई एश का निपटान करने के लिए कई प्रकार के उत्पाद बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि विभिन्न उद्योगों से निकलने वाले फ्लाई ऐश से जो प्रदूषण फैल रहा है वह कम हो वही दूसरी ओर इसके विक्रय पर 5% का टैक्स लगया गया है। उसी तरह बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिकल वाहन का उपयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है जिससे न केवल पेट्रोल डीजल की खपत कम हो बल्कि पर्यावरण भी शुद्ध हो क्योंकि इलेक्ट्रिकल वाहन में ना तो धुआं होता है और ना ही कोई आवाज होती है परंतु इसके विक्रय पर भी 5% की जीएसटी लगाई जाती है। जो कि इसके उपयोग करने वालों पर अतिरिक्त भार है जबकि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें छूट देनी चाहिये । हालां कि शासन ने इसमें कई प्रकार की सब्सिडी दी है परंतु जीएसटी से से मुक्त नहीं किया है। ये दोनों ही उत्पाद पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। अतः हमारी मांग है कि इन दोनों ही उत्पादों पर लगने वाले टैक्स को माफ किया जाए ताकि इसके उपयोग में बढ़ोतरी हो सके।