जगदलपुर 02 सितंबर 2020
वायरलेस न्यूज़ अरुण पाढ़ी/ मोदी सरकार के द्वारा नगरनार का निजीकरण किया जाना बस्तर में चर्चा का विषय बन गया है, नगरनार प्लांट स्थापित करने की लड़ाई लडऩे में अहम भूमिका अदा करने वाले संजीव शर्मा ने बताया कि प्लांट की स्थापना के लिए दादा बलिराम कश्यप राजनीतिक मतभेद भूला कर इस प्लांट के स्थापित करने के लिए कांग्रेसियों के साथ खड़े रहे। उस वक्त संजीव शर्मा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे, उन्होंने बताया कि प्लांट को लगाने के लिए नगरनार क्षेत्र में विरोध करने वाले लोगों का समझाने का हर संभव प्रयास मेरे व दादा बलिराम कश्यप के द्वारा, जिसकी वजह से आज नगरनार में प्लांट की स्थापना हो सकी। नगरनार प्लांट बस्तरवासियों की उम्मीद का एक किरण है जिसे मोदी सरकार निजीकरण के माध्यम से छिन लेना चाहिए है, उन्होंने कहा कि अगर आज दादा बलिराम कश्यप होते तो निश्चित ही इस निजीकरण का विरोध करते, लेकिन क्या वर्तमान में बस्तर के भाजपा नेता बलिराम कश्यप के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर इस लड़ाई को लडऩे के लिए सामने आयेगें। गौरतलब है कि राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि दादा बलिराम कश्यप बस्तर हितों के लिए अपनी ही पार्टी के बड़े बड़े नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलने का इतिहास रहा है, जिसकों देखते हुए हर किसी को यह उम्मीद है कि अगर आज वह होते तो नगरनार के निजीकरण की विरोध भी पूरी ताकत के साथ करते। संजीव शर्मा ने बताया कि नगरनार का निजीकरण किया जाना पूरी तरह से गलत है, लोगों के सरकारी प्लांट होने के कारण ही इसकों मंजूरी प्रदान कर दी थी लेकिन मोदी सरकार पिछले दरवाजे से इस प्लांट का निजीकरण करके बस्तरवासियों को धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि बस्तरवासी निजीप्लांट के खिलाफ है इसका प्रमाण टाटा स्टील प्लांट का सालों बाद भी नही लग पाना है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प
Uncategorized2025.07.23छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी लेडीज़ क्लब का ‘‘सावन उत्सव‘‘ संपन्न सावन सुंदरी का खिताब श्रीमती पी. भारती को