देश का सम्पूर्ण कोविड टीकाकृत पहला जिला बनने की राह पर रायगढ़ 
87 प्रतिशत से अधिक लोगों को लग चुकी हैं दोनों डोज
तमनार और बरमकेला में 100 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा टीका 
रायगढ़,(वायरलेस न्यूज़ 26 अक्टूबर 2021) , कोविड वैक्सीनेशन के मामले में रायगढ़ जिला देशभर में सबसे आगे है। जिले में मंगलवार शाम तक कम से कम 87 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके का दूसरा डोज लग चुका है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज में अव्वल रहने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को एक दिन में ही 50,000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई जिसके बाद आंकड़ा 8.99 लाख तक पहुँच गया इसके बाद मंगलवार शाम तक 3,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस तरह जिले में कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लाभार्थियों की संख्या 9 लाख के पार जा चुकी है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ भानू पटेल ने बताया, “25 जून तक तमनार में 105.3%और बरमकेला में भी 101.6% लोगों को टीका लगाया जा चुका है। ये दो ब्लॉक हैं जहां वैक्सीनेशन टारगेट से अधिक हुआ है। पूरे जिले में 10.42 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। जिसमें से मंगलवार शाम तक 9 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है, हालांकि सोमवार को 1.04 लाख लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाए जाने का टारगेट रखा गया था, जिसमें 50,405 लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। खुशी की बात यह है कि सारंगढ़ में 14,000 से अधिक लोगों ने एक दिन में टीका लगवाया है। आशा है कि रायगढ़ जल्द ही कोविड टीके से पूर्ण टीकाकृत होने वाला देश का पहला जिला बन सकेगा।“

वार्ड नंबर 16 में अपने साथियों के साथ टीकाकरण कार्य में लगी वैक्सीनेटर ममता महंत ने बताया, “अभी भी लोग दूसरा टीका लगाने में कतरा रहे हैं और तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। इससे पहले वह कहते थे कि दशहरा बाद लगाएंगे अब दीवाली के बाद की बात कह रहे हैं। जबकि टीके के दूसरे और पहले डोज में कोई खतरा नहीं है।हम ऐसे लोगों को फोन पर सूचना दे रहे हैं घर तक जा रहे हैं । लोगों को भी जागरूक होना होगा।“

वार्ड 16 की प्राची द्विवेदी बताती हैं,“मुझे दूसरे डोज को लेकर तबियत खराब होने का डर था क्योंकि पहले डोज के बाद उन्हें बुखार आया था लेकिन नर्स द्वारा समझाने पर उन्होंने दूसरा डोज लगवाया और आज 10 दिन बाद भी उनकी न तो तबियत खराब हुई न ही किसी प्रकार का साइड इफेक्ट हुआ।“

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने लोगों से अपील की है, “ जिनका दूसरा डोज लेने का समय आ गया है वो समय पर वैक्सीन लें। रायगढ़ जिला पूरे देश में टीकाकरण के मामले में अव्वल है। दूसरी डोज 87 प्रतिशत से अधिक लोगों को लग चुकी है और अभी तक इसका कोई भी दुष्परिणाम सामने नहीं आया है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा टीका लगवाकर करें। आने वाले दिनों में त्यौहार हैं और इस समय किसी भी बीमारी के फैलने की संभावना सबसे प्रबल होती है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में हैं। अब तो स्वास्थ्यकर्मी डोर-टू-डोर जाकर टीका लगा रहें।“

ब्लॉकवार स्थिति 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 30,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। खबर लिखे जाने तक टीके लगाए जा रहे हैं तो आंकड़ों में सुधार संभव है। 25 जून तक जिले के तमनार में 105 प्रतिशत, बरमकेला में 101 प्रतिशत, लोईंग में 94.5, घरघोड़ा- 91.7, खरसिया- 87.8, रायगढ़ शहर- 81.8, लैलूंगा-73.8, धरमजयगढ़- 73.3, सारंगढ़- 72.6 प्रतिशत लोगों को टीका लगा है।

महाभियान में लगे 50,000 टीके
सोमवार को कोविड टीके के दूसरे डोज़ के लिए महाअभियान चलाया गया। जिसमें सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन सारंगढ़ में हुआ है, वहां पर 15,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था, जिसमें वहां पर 14,102 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है, यहाँ 94 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया है। इस महाअभियान के बाद वैक्सीनेशन टारगेट बढ़ा है, महाअभियान के लिए पूरे जिले में 694 सेंटर बनाए गए थे, शहर में 40 सेंटर बनाए गए थे। जिसके कारण एक दिन में ही 50,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई।शहर के आंगनबाड़ी भवन, वार्ड कार्यालय एवं खाली जगहों में टीकाकरण किया तो वहां लोगों की लाइन भी लगी रही।