कोटा (वायरलेस न्यूज़) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीरोड कोटा में सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजना अनुसार द्वितीय

आचार्य आवर्ती वर्ग का श्री वेंकट लाल अग्रवाल जी (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) के मुख्य आतिथ्य एवं श्री अजय अग्रवाल जी (व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) की अध्यक्षता में मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर डॉक्टर रामबाबू गुप्ता जी (व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगीरोड कोटा), कॉमर्स विषय अन्य विषयों पर डॉ राकेश गुप्ता जी (प्राध्यापक डॉक्टर सी वी रामन विश्वविद्यालय कोटा) एवं गणित विषय पर श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी ( शिक्षक शासकीय डीकेपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा) के द्वारा विषय रखा गया।
डॉ रामबाबू गुप्ता जी ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए बहुत ही सुंदर और लोकप्रिय, रोजगारमूलक शिक्षा नीति बनाया गया है इस शिक्षा नीति में सभी छात्र छात्राओं को स्वावलंबी, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं देश भक्ति से ओतप्रोत किया जाएगा,
डॉक्टर राकेश गुप्ता जी ने कॉमर्स विषय सहित अन्य कई विषयों पर सूक्ष्मतापूर्वक देश एवं राज्य की जीडीपी कैसे निकाली जाती है एक आदर्श शिक्षक में क्या क्या गुण होनी चाहिए जैसी अनेक जानकारियां दी गई ,।
श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं पर आचार्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहां कि यही विद्यालय का नींव है इन्हें पूर्णरूप से विकसित करने का दायित्व आचार्यों पर है, इस ओर अधिक से अधिक ध्यान देकर खेल ही खेल में शिक्षा प्रदान किया जावे
, श्री अजय अग्रवाल जी ने कहा कि आचार्यों को सतत अभिभावकों से संपर्क बनाए रखना चाहिए एवं छात्र-छात्राओं के बारे में अभिभावकों को सही सही जानकारी देते रहना चाहिए और विद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराते रहना चाहिए ताकि अभिभावकों का लगाव विद्यालय के प्रति बना रहे
, विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने सभी आचार्यों से कहा कि विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं का गुणात्मक विकास हो सभी छात्र-छात्राएं सभी विषयों को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय ,अपने माता-पिता एवं नगर का नाम रोशन करें ।
कार्यक्रम के अंत में आचार्यों द्वारा अपना अनुभव कथन प्रस्तुत किया जिसमें सभी आचार्यों ने मुक्त कंठ से डॉक्टर रामबाबू गुप्ता जी एवं डॉक्टर राकेश गुप्ता जी और श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर जी द्वारा अपने विषय को जिस प्रकार प्रतिपादित किया गया उनका सभी आचार्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें नई-नई जानकारियां सीखने को मिला इसलिए ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए जिसे हम उत्साहित होकर और अच्छे से छात्र छात्राओं का बहुमुखी एवं गुणात्मक विकास कर सकें।
इस आचार्य आवर्ती वर्ग में तहसील समन्वयक श्री सुरेश कुमार साहू जी के सहित सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा ,नवागांव एवं बेलगहना के आचार्य पूरे समय तक उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप