जब तक पानी साफ नहीं हो जाता, पानी की सप्लाई रोक दें- कलेक्टर के सख्त निर्देश

(अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़)
महासमुंद, 22 नवंबर। महासमुंद-आरंग की प्यास बुझाने वाली महानदी का पानी पीने योग्य नहीं है। आरंग नगर में लोगों को महानदी से आने वाले पानी का उपयोग न करने के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है और महासमुंद में नलों से पानी की सप्लाई बंद हो गई है। महासमुंद नगर पालिका चौबीसों घंटे टैंकर आदि के माध्यम से वार्डों में लोगों को पीने के लिए पानी भेज रही है। सासंद चुन्नीलाल साहू, विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, कलेक्टर डोमन सिंह लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि महानदी से आ रहे पानी का उपयोग पीने के लिए हरगिज न करें।

ज्ञात हो कि आरंग और महानदी तक पीने का पानी पहुंचाने महानदी में फिल्टर प्लांट लगा हुआ है। यहां महानदी का पानी छनकर पाईप लाइन के जरिए लोगों तक पहुंचता है, लेकिन पंद्रह दिनों से नलों में सड़ांध वाले पानी की सप्लाई हो रही है।

शिकायत के बाद नगर पालिका महासमुंद ने फिल्टर प्लांट और शहर के तमाम पानी टंकियों को साफ कराया है, फिर भी पीने के पानी में गेमेक्सिन और अन्य जहरीले तत्वों का स्वाद आ रहा है। पानी पीने के बाद लोगों को उल्टियां आ रही हैं। लिहाजा कल शाम से महासमुंद नगर पालिका ने भी पानी की सप्लाई बंद कर दी है। कलेक्टर डोमन सिंह के सख्त निर्देश हैं कि जब तक पानी साफ नहीं हो जाता, पानी की सप्लाई रोक दें और बोर आदि से टैंकर के जरिए लोगों को पीने का पानी पहुंचाएं।

महानदी के पानी का दूषित होने के पीछे अभी कई तरह की बातें हो रही हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि क्षेत्र के खेतों में इस वक्त धान का फसल है, जिसमें कई तरह की बीमारियां हैं। इन बीमारियों से निजात पाने किसान तरह-तरह की रासायनिक दवाईयां छिडक़ रहे हैं। चूंकि अभी कुछ दिनों से कई स्थानों पर बारिश हुई है। लिहाजा बारिश का पानी खेतों से होकर महानदी में आ रहा है, जिससे नदी का पानी दूषित हुआ है। हालांकि अभी इसकी जांच जारी है। वैज्ञानिक इसके परीक्षण में लगे हुए हैं।

कल शाम प्रेस क्लब महासमुंद में आपसी बातचीत के दौरान इसका खुलासा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने किया। वे एक विषय पर पत्रकार वार्ता ले रहे थे। वार्ता खत्म होने के बाद नगर में गंदा पाानी सप्लाई के बारे में “वायरलेस न्यूज़” के पूछने पर उन्होंने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने आरंग नगर पंचायत अध्यक्ष से मोबाइल पर बातचीत की, तब पता चला कि आरंग में महानदी से आने वाले पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई है और लोगों को लाउड स्पीकर से सचेत किया जा रहा है कि नलों से आ रहे पानी का उपयोग पीने के लिए न करें। महासमुंद पालिका अध्यक्ष ने भी कल शाम से पानी की सप्लाई बंद की है और आज नगर में लाउड स्पीकर से लोगों को अलर्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं।

सासंद चुन्नी लाल साहू ने ” वायरलेस न्यूज़” से कहा है कि लोगों को किसी तरह इस पानी से दूर रहने के लिए सचेत किया जाना होगा, ताकि जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने खबर मिलते ही जिले के कलेक्टर और डाक्टरों से बातचीत की है। इस संबंध में जानकारी मिली है कि शनिवार से नगर के लोगों में उल्टी की शिकायतें हैं। नलों से आ रहा पानी जहर जैसा कड़वा और बदबूदार है। पानी में चीटी मारने की दवा जैसी बदबू आ रही है। लोग उस पानी को उबाल कर पी रहे हैं और पीते ही उल्टी आ

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief