किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

टूरिज्म को बढ़ावा देने कोडार डेम में बोटिंग सुविधा उपलब्ध, राम वन पथगमन और सिरपुर क्षेत्र में पर्यटन कारीडोर विकसित करने की कवायद

महासमुन्द – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप महासमुंद जिले में आज से कोडार जलाशय में बोटिंग सुविधा के साथ टेंटिंग शुरू हो गई है .संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर और जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने कोडार जलाशय में इको पर्यटन स्थल का लोकार्पण किया है. इसे वन चेतना केंद्र कुहरी के नाम से किया विकसित किया गया है. जिला प्रशासन और वन मण्डल ने संयुक्त रूप से वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 19 में कोडार जलाशय के हिस्से को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है. यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए बोटिंग के साथ साथ ऐडवेंचर व अन्य मनोरंजन की सुविधाएं दी गई है. इसके साथ ही टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, बॉलीबाल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी और फायर कैम्प की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है. यहां आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्यों के साथ व्यंजनों की सुविधा आवश्यकतानुसार दी जाएगी. पर्यटकों के लिए मचान या भवन बनाने संसदीय सचिव ने 10 लाख देने की घोषणा की घोषणा की है .साथ ही जिला पंचायत और खनिज न्यास निधि से भी यहां जल्द ही मोटर बोटिंग के साथ साथ अन्य विकास के कार्य कराए जाएंगे. संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार ने इस दौरान कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सिरपुर प्रवास के दौरान राम वन गमन पथ और सिरपुर के आस पास के क्षेत्र को एक पर्यटन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की बात कही थी. जिसके अनुसार जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे है. वन चेतना केंद्र के रूप में इसे विकसित करने के पीछे इसका उद्देश्य डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि, लोगों को वन के प्रति जागरूक करना है ,यहां वे तमाम सुविधाएं और सुरक्षा पर्यटकों को दी जाएगी. जो एक अभ्यारण में पर्यटक घुमने के लिए चाहते है वहीं महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को तमाम सुरक्षा सुविधा दी जाएगी.एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ाया गया है.
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप