(वायरलेस न्यूज़ विजय दुसेजा)
बिलासपुर।श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई जी के पुत्र वरुण साईं जी का प्रथम दिव्य सत्संग समारोह का आयोजन


सिंधु भवन बुढ़ार मैं किया गया
साईं जी का भव्य आतिशबाजी व बैंड बाजे के साथ फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया
साईं जी भगवान झूलेलाल मंदिर पहुंचे माथा टेका पूजा की अरदास की विश्व कल्याण के पल्लो पाया तत्पश्चात सिंधु भवन रवाना हुए वहां पहुंचते ही भक्त जनों के द्वारा आयो लाल झूलेलाल के जयघोष किया गया एवं फूल माला पहनाकर साई जी का स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई सत्संग में साई जी ने भगवान झूलेलाल की महिमा बताई चालिया उत्सव 5 दिसंबर से जो आरंभ होने वाला है कैसे मनाना है चालीहा का उपवास कैसे रखना है घर में घाघर की पूजा कैसे करनी है इसके बारे में समस्त विधि पूर्व जानकारी दी
आजकल लोग घरों में अपनी भाषा को भूलते जा रहे हैं इस पर वरुण साई जी ने कहा सभी लोग अपने घरों में सिंधी भाषा में बच्चों से बात करें सिंधी संस्कृति को अपनाएं वह घर और दुकान में भगवान झूलेलाल जी का फोटो जरूर लगाएं किसी भी समाज की पहचान उसकी बोली भाषा संस्कृति से होती है और हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हमारे ऊपर भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद है तभी हम लोग खुशहाल हैं इस अवसर पर कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे

जिसको घर का नक्शा है वह घर में रहे जिस को दुकान का नक्शा है वह दुकान में रहे और जिसको भगवान झूलेलाल के प्यार का नशा है वह झूलेलाल मंदिर चकरभाटा आए

जिए मुहांजी सिंध मा तअ घोरया पहनजी जिंद पहंजे अब्बरे वतन ता

इस दिल में बाबा गुरमुखदास रहता है

राम आयो श्याम आयो गायन जो गोपाल आयो

रवि रुपानी अनील पंजवानी के द्वारा भी कई भजन गाए गए
कार्यक्रम के आखिर में भगवान श्री झूलेलाल की आरती की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर श्री झूलेलाल सेवा समिति शहडोल के अध्यक्ष चंदन बहरानी सदस्य मोहन थदानी किशनपाल नंदू पंजवानी पप्पू लालवानी वरुण साई का शाल पहनाकर सम्मान किया
साईं जी के द्वारा भी सभी सदस्यों का पाखर पहनाकर प्रसाद देकर सम्मान किया श्री झूलेलाल सेवा समिति शहडोल एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बुढ़ार के द्वारा
पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का शाल ओढ़ाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया वह अपनी आत्मा और शरीर को तृप्त किया
आत्मा तृप्त हुई झूलेलाल का भंडारा ग्रहण करके शरीर भी तृप्त हुआ साई जी का दिव्य सत्संग ग्रहण करके
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत बुराड़ अध्यक्ष लक्ष्मण दास चंदानी श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष संजय आसवानी लखन लाल कृष्णानी
अजय रोहरा राजकुमार आहूजा रमेश केवानी गौरव आसवानी साहिल आसवानी गोविंद डोडा नी सचल डोडानी गुरमुख जगवानी श्रीधर जगवानी
टीकम दास लालवानी
एवं अन्य सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief