अनूपपुर वायरलेस न्यूज़/ 28.11.2021 को अमलाई यार्ड के लाईन नंबर 7 पर स्टैबल कॉचिंग रैक की जाइंट चैकिंग की गईं जिसमें एसी कोच नंबर एस ई सी 01026 के बैटरी बॉक्स से चार नग बैटरी मिसिंग पाएं जानें पर मुखबीर लगाकर गुप्त

निगरानी के दौरान एक व्यक्ति सनी मराठा को रोककर पूछताछ की गई उसके निशानदेही पर बैटरी टर्मिनल एवं बैटरी को बांधकर रखने की पट्टी जप्त कर बैटरी के खरीददार मंसूर अहमद बैटरी वाला निवासी अमलाई के घर से एक बैटरी कवर तथा उसका लेड बरामद किया आगे उसके लीडिंग स्टेटमेंट पर शहडोल जाकर एक अन्य खरीददार सत्तार के घर से तीन बैटरी बरामद किया जिसको एक ऑटो से अमलाई से शहडोल ऑटो क्रमांक एम पी 18 आर =1636 मे लोड कर ड्राइवर राजकुमार मिश्रा द्वारा ले जाया गया था उसके ऑटो को जप्त कर राजकुमार मिश्रा का कन्फेशनल स्टेटमेंट लेकर सलग्न किया । आरोपी सनी मराठा के पहचान पर उसके दो अन्य साथी राहुल एवं राजकुमार सिंधी को भी मामले में संलिप्तता पर गिरफतार किया गया है । कुल आरोपी 6 जिसमें 2 रिसीवर को मामले में संलिप्तता पर गिरफतार कर आरपीएफ थाना अनुपपुर द्वारा अपराध क्रमाक 21/2021 दिनाक 29.11.2021 धारा 3(a) रेल संपत्ति अवैध कब्ज़ा अधिनियम के तहत् दर्ज़ कर जांच जारी है। चोरित बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत 39000/ रूपए है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.30भिलाई निवासी हामिद हुसैन को फर्जी टी टी बन अवैध वसूली करते जीआरपी ने सारनाथ ट्रेन से पकड़ा
Uncategorized2025.04.302025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय, सघन समझाईश् / जागरुकता अभियान
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का