कोटा (वायरलेस न्यूज़)बिलासपुर जिला कबड्डी संघ व ब्लाक कबड्डी संघ कोटा के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सराईपाली कोटा में आयोजित दो दिवसीय कोटा ब्लॉक कबड्डी प्रिमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में करपीहा ने शिवतराई को 30 अंको से

हराकर खिताब जीता इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल (क्रीड़ा अधिकारी) ने बताया कि बिलासपुर जिला कबड्डी संघ व कोटा ब्लॉक कबड्डी संघ के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय कोटा ब्लॉक कबड्डी प्रिमियर लीग के फाइनल

मुकाबले में करपीहा ने शिवतराई को 30 अंको से हराकर ब्लॉक कबड्डी प्रिमियर लीग का खिताब जीता ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी को बढ़ाने के लिए बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रिमियर लीग का आयोजन किया जा रहा मस्तूरी ब्लॉक के बाद कोटा ब्लॉक के सराईपाली गाँव मे 27 से 28 नवम्बर तक दो दिवसीय कोटा ब्लॉक कबड्डी प्रिमियर लीग का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में कोटा ब्लॉक की पंजीकृत 66 टीमो ने भाग लिया था जिसमे सराईपाली, बछालिखुर्द , करपीहा, दोनासागर, शिवतराई, खैरा की टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी जिसको जिला कबड्डी संघ विलासपुर के द्वारा 8 टीमो को कबड्डी किट जीवन मिश्रा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष के द्वारा प्रदान किया गया पहला सेमीफाइनल मैच शिवतराई और बछालीखुर्द के बीच खेला गया जिसमें शिवतराई ने 18- 09 के मुकाबले 9 अंको से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल मैच करपीहा और मेजबान टीम सराईपाली के बीच खेला गया जिसमें करपीहा ने सराईपाली को 38-10 के मुकाबले 28 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमे करपीहा ने 40- 10 के मुकाबले 30 अंको से हराकर कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब जीता प्रतियोगिता के विजेता टीम करपीहा को 10000रु व ट्रॉफी ,उपविजेता शिवतराई टीम को 7000रु व ट्रॉफी तीसरे स्थान पर सराईपाली की टीम को 5000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ स्थान पर रही बछालीखुर्द को 3000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करपीहा टीम के दुर्गेश नेताम को रेंजर सायकल कबड्डी संघ द्वारा प्रदान किया गया बेस्ट रेडर शिवतराई टीम के राहुल प्रजापति को सीलिंग पंखा दिया गया बेस्ट कैचर अभय नेटी को भी सीलिंग पंखा दिया गया मैच के निर्णायक जितेंद्र सराफ, हरबंश कस्तूरिया , मनोज सिदार , लष्मीनारायन, गुलाब सिंह श्याम , राकेश देवांगन, महेंद्र पटेल, धन सिंह पोर्ते, नंद कुमार धुर्वे आदि कबड्डी संघ के निर्णायक रहे मैच का कॉमेंट्री पीताम्बर पोर्ते, पुष्पेंद्र जायसवाल , नंद कुमार नेताम ने किया प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभोर सिंह (छाया विधाक कोटा), डॉ . सुषमा सिंह(निदान संस्थान बिलासपुर) जीवन मिश्रा (अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर), हेमन्त यादव (चैयरमेन छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग), प्रदीप यादव (सचिव जिला का कबड्डी संघ बिलासपुर , श्री वेयंकट अग्रवाल (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता), श्री रंगनादम जी (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कोटा) राजेन्द जगत (अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा )कन्हैया गंधर्व (सभापति जनपद पंचायत कोटा) , प्रदीप सिदार , बुधराम मरकाम, शिवरतन करसायल , राय सिंह यादव , धाम सिंह यादव, महराज सिंह पैकरा रहा और सभी ने विजेता टीमो को बधाई व शुभकामनाएं दी ग्राम सराईपाली का पंचायत वासियो को विशेष सहयोग रहा

Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप