रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ 3 दिसंबर) :कलयुग के भगवान खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मान्यता दिनों-दिनों बढ़ती ही जा रही है। उनके द्वार पर गया परियादी कभी खाली हाथ नही लौटता है।कहते है प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती आज भक्तों के कार्य सिद्धि हो रहे बन रहे है उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो रही है। इस लिए बाबा श्याम की ओर भक्त तन,मन,धन से समर्पित रहते है।बाबा श्याम के एक-एक से बढकर एक भक्त है।जो श्याम भक्ति में लीन होकर निरंतर निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे है। आप ने भी बहुत से श्यामप्रेमीयो और भक्तों के बारे में सुना होगा।एक श्यामभक्त श्यामप्रेमी रायगढ़ में है जो बाबा की भक्ति में तन,मन,धन से समर्पित है।महात्मा गाँधी रोड स्थित प्रतिष्टित फर्म सीमा प्लास्टिक के संचालक सुनील अग्रवाल और श्रीमती सरिता देवी अग्रवाल के मार्गदर्शन से उनके पुत्र श्यामप्रेमी सोनू अग्रवाल द्वारा जो भक्त अभी तक खाटूधाम नहीं गए है और उन्हें बाबा के दर्शन करने की इच्छा है।वे उन्हें दर्शन कराने खाटूधाम भेजने का पुनीत कार्य कर रहे है।वे विगत 10 माह से हर माह 3 श्रद्धालुओं को अपने खर्च पर खाटू भेजते है और उन भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन का उन्हें सौभाग्य प्राप्त होता है।उनके आने जाने रुकने का सम्पूर्ण खर्च सोनू अग्रवाल (सीमा प्लास्टिक) द्वारा वहन किया जाता है।ये केवल रायगढ़ में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में कही भी श्यामप्रेमी भक्त खाटू जाना चाहता हो उनके लिए ये व्यवस्था करते है।
रायगढ़ से भी इस माह 6 श्यामप्रेमी भक्तों को खाटू जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।श्री श्याम मंदिर रायगढ़ में शुक्रवार को उन सभी खुश किस्मत भक्तों का दुप्पटा पहना कर और श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया।साथ ही वे खाटू जो भी मनोकामना अपने मन मे लेकर जाये वो पूरी हो इसके लिए बाबा से प्रार्थना की गई और सीमा प्लास्टिक परिवार के सुनील अग्रवाल, श्रीमती सरिता देवी अग्रवाल को साधुवाद दिया गया। इस अवसर पर श्री श्याम मंडल के वरिष्ठ सदस्य रामवतार केडिया,कैलाश अग्रवल,बसंत अग्रवाल,श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,सचिव राजेश अग्रवाल (चिराग),कमल अग्रवाल (आशाराम),बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा),सचिन अग्रवाल, प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल,सुगम अग्रवाल,अनमोल अग्रवाल और धर्मेश शर्मा उपस्थित थे।