17 दिसंबर 2021

बिलासपुर-(वायरलेस न्यूज़) भारती नगर के युवाओं के द्वारा सतनाम शोभा यात्रा रैली का भव्य स्वागत समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
18 दिसम्बर महान संत गुरूघासी दास बाबा जी की जयंती पर्व के पूर्व बिलासपुर के भारती नगर के युवाओं ने पुष्प वर्षा की।

शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे प्रतिमूर्ति समाज प्रमुख का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा शोभायात्रा में शामिल स्वजातीय बंधुओं के उपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया साथ ही सतनाम शोभा यात्रा रेली का आयोजन किया गया। जिसमें भारती नगर चौक बालमुकुंड स्कूल के सामने विनय रात्रे और शाश्वत श्रीवास के नेतृत्व में भव्य स्वागत और सत्कार किया गया समिति के कार्यकर्ता विशाल बंजारे , संजू भारद्वाज , राहुल टंडन, मनीष डहरिया ,आदि मौजूद थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief